गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

नवलगढ़
कस्बे के राजकीय कॉलेज के सामने भरने वाले गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका में प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। इसके बाद ईओ राकेश रंगा को ज्ञापन देकर गंदे पानी की निकासी करने की मांग की। छात्र नेता जुबेर खोकर ने बताया कि कॉलेज के सामने गंदा पानी भरता व कॉलेज के पास कचरा डाला जा रहा है। पांच माह पूर्व एसएफआई ने धरना दिया था, उस समय तत्कालीन एसडीएम व ईओ ने आश्वासन दिया था कि तीस जनवरी तक गंदे पानी की निकासी कर दी जाएगी और स्थाई समाधान नहीं होने तक टेंकरों से गंदा पानी हटा दिया जाएगा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो छात्र भूख हड़ताल पर बैठेंगे। छात्रों ने कॉलेज के पास डाले जा रहे कचरे पर भी रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष महीपाल,प्रकाश गुर्जर, गौरव कुमार, नवीन ढाका, नीतू, पुष्पेंद्र कड़वासरा, सौरभ सैनी, विजेंद्र, रमेश यादव व रामस्वरुप सैनी आदि मौजूद थे।