वेदिक अस्पताल सीकर का मनाया स्थापना दिवस, निशुल्क चिकित्सा शिविर में 167 रोगी लाभांवित
सीकर।
शहर के वेदिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर लालचंद नारनोलिया की देखरेख में चर्म रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, सर्जरी, दांतों की समस्याओं आदि के उपचार हेतु निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क जांच शिविर आयोजित हुआ। पीडब्लूडी के सेवानिवृत एक्सईएन रुघाराम बेसरवाल मुख्य अतिथि थे। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर, चर्म रोग विशेषज्ञ एवं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. राजकुमार बेसरवाल ने बताया कि शिविर में 187 मरीजों ने शिविर में परामर्श हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 167 मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश झाझड़िया, फिजिशियन डॉ. सोहेल खान, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. इमरान भाटी आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर सभी उपलब्ध जांचे निःशुल्क की गई। इस दौरान केक भी काटा गया। इस दौरान मैनेजर मुकेश सैनी, शिविर प्रभारी अमित नारनोलिया, अनिता बेसरवाल, राहुल मूंड, मनोज सैनी, पूनम कुमावत, वर्षा कुमावत, बबिता, अनिता कुमावत, संजू जाखड़, निधि, रिफतनाज़, सुनील धींवा, नत्थूराम, कौशल्या, मनोज कुमार, सुनील कुमार, हेमराज, मोहम्मद तालिब, समरीन बानो, चरणदास, भवानी, पवन सैनी, रेखा और सोनू आदि मौजूद थे।