शहीद विनोद सिंह शेखावत का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार
झुंझुनूं, 26 नवंबर लोकेश कुमार सैनी
मणिपुर में शहीद हुए झुंझुनूं के सूरजगढ के काजड़ा के रहने वाले विनोद सिंह शेखावत का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह मंगलवार को काजड़ा पहुंची थी, जहां राज्य सरकार की तरफ से जिला कलक्टर रामावतार मीणा व पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने उन्हे पुष्पचक्र अर्पित किए। शहीद विनोद सिंह शेखावत के बेटे राज्यवर्धन ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार जांगिड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।