प्रधानाचार्या के साथ दुर्व्यवहार मामले पर मंत्री से कार्रवाई की मांग, दिया मंत्री को ज्ञापन, मंत्री ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन

प्रधानाचार्या के साथ दुर्व्यवहार मामले पर मंत्री से कार्रवाई की मांग, दिया मंत्री को ज्ञापन, मंत्री ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन

Nawalgarh.

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल के नेतृत्व में कुछ लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन देकर प्रधानाचार्या के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई  करने की मांग की गई है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार छह फरवरी को राबाउमावि मुकुंदगढ़ में निदेशक व व्याख्याता डाइट  द्वारा अभद्र व्यवहार, प्रधानाचार्य व स्टाफ को एपीओ व निलम्बन की धमकी देने व विजिट रजिस्टर में गलत टिप्पणिया करने की शिकायत शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक व जिला कलेक्टर को की गई थी, लेकिन 20 दिन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उल्टे  पर ही अप्रत्यक्ष रूप से दवाब बना रहे है व धमकी दे रहे हैं।  पीड़ित प्रधानाचार्या ने पहले भी गलत फोन करने, मैसेज करने व घर जाकर धमकाने तथा अब कार्यस्थल पर आकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, आरोपियों को नोटिस तक नही  दिया गया। इसके अलावा विभागीय स्तर पर जांच भी  नही करवाई जा रही है। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के झुन्झुनू आगमन पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा और आरोपियों को निलंबित करने की मांग की जाएगी। ज्ञापन में बताया गया है कि विद्यालयों में दुराचरण व दुरव्यवहार की शिकायत मिलने पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने व घरों पर बुलडोजर तक चलाने की चेतावनी देने की शिक्षा मंत्री की घोषणा झुंझुनूं में कागजी साबित हो रही है। इस मौके पर बीजेपी नेता फूलचंद सैनी, सत्यनारायण हलकारा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शब्दप्रकाश बियाण व शीशराम राजोरिया आदि मौजूद थे। मंत्री अविनाश गहलोत ने मामले पर जल्द सरकार से कार्रवाई का आश्वासन दिया है।