14 अप्रैल को आयोजित होने वाले नोटा सम्मेलन को लेकर तैयारी हुई शुरू
नवलगढ़ समाचार।
सहभागी राजपूत परिवार की कायमखानी राजपूत समाज की कोर कमेटी की बैठक झाझड़ में हुई। इस बैठक में 14 अप्रैल को झाझड़ में आयोजित होने वाले नोटा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कमेटी ने पूरी कायमखानी राजपूतों के कम से कम 31 हजार वोट नोटा पर डलवाने का संकल्प लिया। पूरी कोर कमेटी अब अपने पूर्व निर्धारित गांवों में हर बूथ पर जाकर नोटा को वोट देने की अपील करेगी। कमेटी अब जल्द ही मूल ओबीसी, एससी व अन्य अनारक्षित समाज के नोटा यात्रा का समर्थन करने वालो की बैठक बुलाई जाएगी । सहभागी राजपूत परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर इंजी: महावीर सिंह शेखावत झाझड़ ने जसवन्त खां जाबासर , अब्दुल गफ्फार खां भीमसर , शफीक खां नूंआ , मुनिम खां बेसवा , बच्चनसिंह लिखवा, पवनसुत सिंह बागडौदा, हनुमान सिंह भगेरा को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया । इस दौरान झाझड़ ग्राम में होने वाले नोटा सम्मेलन के सभा स्थल का भी जायजा लिया। बैठक में शबीर खां भगासरा , शहजाद खां जाबासर, इक्राज खां क्यामसर , मुराद खां कीढ़वाणा, अब्दुल खां हुक्मपुरा , वली मोहम्मद खां हासलसर, शाहिद खां भारू , अजीज खां चेलासी , महावीर सैनी झाझड़ मौजूद थे।