डाबड़ी बलौदा में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू

डाबड़ी बलौदा में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू

नवलगढ़ 
क्षेत्र के डाबड़ी - बलौदा गांव में डीपीएल-2 सीजन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि बीजेपी के युवा नेता राजेश कटेवा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने की सीख दी। बीजेपी के जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, बागोरिया की ढाणी सरंपच राजेंद्र सैनी व युवा नेता रजनीश पूनिया विशिष्ट अतिथि थे।  उद्घाटन मैच नानक का बास और हमीरवास के बीच खेला गया। आयोजक टीम के राजा बलौदा ने आगंतुकों का स्वागत किया।  इस मौके पर महिपाल बलौदा, बनवारी जांगिड़, कुलदीप महरिया, विनय कुमार, कपिल कुमावत, सचिन भूरिया, राकेश बलौदा, किशन बलौदा, संजय बलौदा, अमित चौधरी, सुनील बलौदा, संदीप गोदारा, दिनेश जांगिड़, नरेंद्र जांगिड़, वीरेंद्र, हितेष आदि मौजूद थे।