राजस्थान में इन शिक्षकों के सैकड़ों पदों पर हो रही हैं बम्पर भर्तियां, लेकिन अप्लाई करने के लिए होना चाहिए ये प्रमाणपत्र
राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Teacher) की ओर से संस्कृत शिक्षक के सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। डिपार्टमेंट ने फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फर्स्ट लेवल के 272 शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैडिंडेट्स संबंधित विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर लें।
अभ्यर्थी किस कक्षा के बन सकते हैं टीचर
संस्कृत शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के अनुसार फर्स्ट लेवल शिक्षक यानी पहली से पांचवीं कक्षा तक के पदों को भरा जाएगा जिसके लिए एक जुलाई से आवेदन प्रारंभ शुरू हो चुके हैं।शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 है। अधिक जानकारी के लिए फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
आवेदन के लिए अनिवार्य है ये प्रमाणपत्र
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास रीट परीक्षा भी पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के रीट 2021 में सामान्य 60%, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी 55%, भूतपूर्व सैनिक/विधवा महिलाएं सभी श्रेणी 50%, व दिव्यांग के 40% होने चाहिए। इसके अलावा सहारिया आदिम जाति वर्ग – 35% इतने अंक होने चाहिए।