बाय में लगे रक्तदान शिविर में 133 यूनिट रक्त एकत्रित

बाय में लगे रक्तदान शिविर में 133 यूनिट रक्त एकत्रित

नवलगढ़
बाय गांव के पूर्व सरपंच स्व. सुधींद्र पूनिया की पुण्यतिथि के मौके पर बाय में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में 133 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजक पंचायत समिति सदस्य रिंकू सुधींद्र पूनिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। एसडीएम अनूपसिंह, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पार्षद अनिल शर्मा, हितेष थोरी, महेंद्र सैनी, आमीन सैयद बतौर अतिथि थे। अतिथियों ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। इस मौके पर निव्य,तुषार, हर्ष, जितेंद्र कुमार, विपिन सैन, मुस्तफा काजी, नाहरसिंह पूनिया, संदीप, अकरम, हेमंत, नवीन कुमावत, तौफीक व  ताराचंद पूनिया आदि मौजूद थे।