मुकुंदगढ़ में नाग देवता की विशेष पूजा कर हुआ विशाल अश्लेषा बलि यज्ञ

मुकुंदगढ़ में नाग देवता की विशेष पूजा कर हुआ  विशाल अश्लेषा बलि यज्ञ

मुकुंदगढ़ (कुलदीप सांखला)

शहर में  अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज के सानिध्य में संत गुमान गिरी बाबा की समाधि स्थल पर राजस्थान प्रदेश में पहली बार हजारो वर्ष पुरानी विधि द्वारा नाग देवता की विशेष पूजा कर विशाल अश्लेषा बलि यज्ञ दक्षिण भारत के वैदिक आचार्यों द्वारा किया गया।अघोरी बाबा ने बताया कि ऐसे यज्ञ हजारों वर्ष पहले ऋषी मुनियो द्वारा नाग देवता की प्रश्नता व समस्त प्रकार के नाग दोषो को दूर करने के लिए किये जाते थे।उसी के अनुरूप ये विशाल महायज्ञ का आयोजन दक्षिण भारत के वैदिक आचार्यों द्वारा पूरे भारत वर्ष की नकारात्मकता दूर करने,सुख समृधि व सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार करने के लिए किया गया। बाबा ने बताया की इस आश्लेषा बलि महायज्ञ को देखने या सुनने  मात्र से ही प्रत्येक प्राणी का सर्पदोष, नागदोष दूर हो जाता है। तथा मनुष्य के अन्दर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।इस अवसर पर आचार्य धर्मशास्त्री जी,डी.एस. पी.महावीर प्रसाद , ,कमलेश पालीवाल,शिवम अवस्थी,प्रवीण स्वामी,संजय शर्मा,गोपी सैनी सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।