झुंझुनूं कलेक्टर ने कहा कोरोना गाईड लाईन की पूरी तरह पालना करें व्यापारी, मांगे सुझाव

झुंझुनूं।
कोरोना पर झुंझुनूं जिले में नियंत्रण में लगातार सफलता मिल रही है, अब व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व्यापारियों को समझाएं कि वे कोरोना गाईडलाईन की पूरी तरह पालना करें। ताकि जिला और अच्छी स्थिति में पहुंच सके। किसी भी ग्राहक को बिना मास्क सामान नहीं देवें। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार संघों के साथ हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने व्यापारियों से बाजार को नियंत्रित ढंग से खोलने के संबंध में सुझाव मांगे।
गौरतलब है कि मंगलवार से शुक्रवार आटा चक्की, किराना की दुकानें, पशुचारा से सबंधित थोक व खुदरा विक्रय की दुकानें, कृषि आदान विक्रय और कृषि यंत्र की दुकानें मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं डेयरी एवं दूध की दुकानें, फल-सब्जी, फूल-मालाओं की दुकानें रोजाना सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं सब्जियों, फलों और अन्य जरूरी वस्तुओं का विक्रय रेहड़ी या ठेले या मोबाइल वैन द्वारा सुबह 6 से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने सभी व्यापारियों से कहा कि वे प्रशासन का सहयोग करें, कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जन अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई नहीं करने की सिफारिश व्यापारियों की तरफ से आती है, ऐसे में वे संक्रमण की गंभीरता को समझें। पुलिस को सख्ती करने की नौबत नहीं आए, इसके लिए व्यापारी और आम जनमानस खुद ही कोरोना गाईडलाईन की पालना करे तो बेहतर होगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कई पैमानों पर हम बेहतर स्थिति में है। बैठक में नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, झुंझनूं नागरिक मंच के उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमियां, लघु उद्योग भारती के रोहताश बंसल, नई मंडी व्यापारी ताराचंद गुप्ता, मुकेश हलवाई, गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, गल्ला व्यापार संघ के सचिव विपिन राणासरिया, होजरी एंड रेडीमेड एसोसिएशन के सुभाष जैन, इब्राहिम खान आदि मौजूद रहे।