झुंझुनूं: चिराना के पास बागोरिया की ढाणी में दर्दनाक हादसा। मिट्टी में दबने से 3 बच्चों की मौत। मृतक 2 लड़के एक लड़की बताए का रहे है जिनकी उम्र 7 से 8 वर्ष है । मृतक बच्चे मिट्टी के टीले के ऊपर खेल रहे थे,अचानक मिट्टी ढह जाने से हुआ हादसा। घायल हुए एक बच्चे का इलाज सीकर के हस्पताल में जारी। एसपी मनीष त्रिपाठी पहुँचे हॉस्पिटल।