एक शाम-गौ माता के नाम कार्यक्रम के तहत होगा संत समागम व भजन संध्या, इसी दिन होगा विशाल भंडारा

नवलगढ़ (राकेश नायक)
सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा की ओर से 12 नवंबर को एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम के तहत संत समागम व भजन संध्या होगी। कांग्रेस नेता डॉ. राजपाल शर्मा ने बताया कि इसी दिन बाबा रामसा पीर का विशाल भंडारा सूर्यमंडल खेल मैदान में होगा। यह भंडारा सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसके बाद शाम को सात बजे से संत समागम व भजना संध्या होगी। संत समागम में प्रसिद्ध संत रतिनाथ महाराज, सांगलिया धूणी के ओमदास महाराज, गौ भक्त प्रकाशदास महाराज, विकासनाथ, चेतनना महाराज, शैलेन्द्रनाथ, जीतनाथ सहित कई संत मौजूद रहेंगे।
कई स्थानों पर लगेंगे रक्तदान शिविर
इसी तरह 14 नवंबर को सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन के मौके पर कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। डॉ. राजपाल शर्मा ने बताया कि 13 नवंबर को हरि ट्रोमा सेंटर में, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डूमरा व स्काईवे पैलेस बसावा में, 14 नवंबर को सेवा ज्योति अस्पतालं नवलगढ में, 15 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसरामपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकुंदगढ़, जांगिड़ धर्मशाला बस स्टैंड गोल्याणा व जैन भवन बजाज रोड़ सीकर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। 16 नवंबर को राजस्थानी डायोग्नोस्टिक एवं मेडिकल रिसर्च सेंटर सुभाष मार्ग मंडावा मोड, झुंझुनूं, राजस्थानी इंग्लिश एकेडमी में, मनसा कॉलेज उदयपुरवाटी, 18 नवंबर को अग्रसेन गेस्ट हाउस खिरोड़, सामुदायिक भवन बाघसिंह के जोहड के पास, नवलगढ, महात्मा गांधी राज. उच्च प्राथमिक विद्यालय नवलड़ी व इस्लामिया स्कूल डूण्डलोद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 19 नवंबर को पचेरी, सुरजगढ में मांगीलाल जी की धर्मशाला परिसर में, बीएल चौक बगड़ में, 20 नवंबर को राजकीय चिकित्सालय चिड़ावा व पिलानी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पूर्व वाईस चैयरमैन इलियास खत्री, ईओ अनिल कुमार, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश जांगिड, सलीम जिंदरान, हाजी सानू, पूर्व पार्षद धमेंद्र पारीक, एडवोकेट संपतसिंह शेखावत, अनु महर्षि, पार्षद महेन्द्र सैनी, पार्षद एडवोकेट सुरेश सैनी, पार्षद खालिक लंगा, रफीक लंगा, पार्षद रवि दायमा, पार्षद आमीन सैयद, पार्षद अबरार खिरोडिया, दीपक सर्राफ, पार्षद रिछपाल सब्बल, पार्षद प्रवीण जैन, इमरान बेहलीम, जाबिद बिसायती, भूपेश पारीक, ओमी पंडित, विजय शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, सिफल सुरेखा व नरोत्तम कालेर आदि मौजूद थे।