नवलगढ़ का ही नहीं, जिले का हर बच्चा बनें पर्यावरण बाल वीर : डॉ. राजकुमार शर्मा

नवलगढ़ का ही नहीं, जिले का हर बच्चा बनें पर्यावरण बाल वीर : डॉ. राजकुमार शर्मा

नवलगढ़ का ही नहीं, जिले का हर बच्चा बनें पर्यावरण बाल वीर : डॉ. शर्मा
परसरामपुरा में मेरा पौधा हमारा भविष्य अभियान का आगाज, बच्चों को बांटे पौधे, सभी ने रोज पौधों को समय देने का लिया संकल्प, डॉ. शर्मा ने भी विकास कार्यों की घोषणाओं की लगाई झड़ी, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा के संयोजन में चलेगा अभियान


नवलगढ़। 
सीएम सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा है कि केवल नवलगढ़ के ही स्कूली बच्चे नहीं। बल्कि जिले का हर बच्चा इस सीजन में पर्यावरण बाल वीर के रूप में एक उदाहरण पेश करें। ताकि बच्चों का पौधा लगाकर उसकी सार संभाल का जिम्मेदारीपूर्ण संकल्प औरों को भी प्रेरणा दे सके। डॉ. शर्मा शुक्रवार को परसरामपुरा में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा के संयोजन और शिक्षा—वन विभाग समेत सभी सरकारी विभागों के संयोजन में शुरू किए गए मेरा पौधा हमारा भविष्य अभियान के शुभारंभ पर बोल रहे थे। राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में आए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पास पड़ौस की सरकारी स्कूल के बच्चे भी रैली के रूप में पर्यावरण बचाने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा और उनका पूरा परिवार हमेशा से पर्यावरण संरक्षण और संवद्र्धन के लिए मिसाल रहा है। पिछले साल भी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और सामाजिक सहयोग से पूरे जिले में पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार हमें रिकॉर्ड के साथ—साथ समाज के आगे उदाहरण भी पेश करना है। जो काम बच्चों ने हाथ में लिया है। उससे प्रेरणा लेकर हम बड़े भी इस काम को आगे बढ़ाए। इस अभियान के लिए उन्होंने नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा को भी बधाई दी। कार्यक्रम को नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने संबोधित करते हुए बताया कि अभियान में सभी के सहयोग से 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिनकी पहचान बालवीर के रूप में की जाएगी। जिसकी शुरुआत परसरामपुरा स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से की गई। सभी बच्चों को एक एक छायादार पेड़ दिया गया और उसकी सार संभाल कर जिम्मेदारी भी दी गई। पौधा लगाने वाले सभी बच्चों को पर्यावरण बालवीर का नाम दिया गया। कार्यक्रम को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला परिषद एसीईओ रामनिवास चौधरी एवं जिला वन अधिकारी आरके हुड्डा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने विकास कार्यों के लिए घोषणाओं की भी झड़ी लगा दी। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही 10 करोड़ रुपए की लागत से परसरामपुरा नदी में डैम मनाया जाएगा। जिससे जल स्तर बढ़ेगा और पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 20 लाख रुपए की लागत से विधायक कोटे से दो कमरे, राज्यसभा सांसद वेणुगोपाल के कोटे से 10 लाख रुपए लागत से एक कमरा, राज्य सरकार की समसा योजना में एक कमरा, इस तरह कुल चार कमरे बनवाए जाएंगे। आभार विद्यालय के प्राचार्य महेश कपूरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत परसरामपुरा सरपंच करणीराम ने सभी आगंतुकों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नवलगढ़ एसडीएम सुूमन सोनल, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, विकास अधिकारी नरसिंह प्रसाद, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पीओ रमेश रोलन सीबीओ अशोक शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन पारस ने किया।