बाइक सवार युवक की हुई मौत, मृतक था डूंडलोद का रहने वाला

झुंझुंनू।
डूंडलोद स्थिति मिर्जवास रोड़ पर टैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी वाहन से डूंडलोद अस्पताल पहुंचाया। जहा से झुंझुनूं की बीडीके अस्पताल से घायल युवक को जयपुर रैफर किया । घायल युवक ने जयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया । मृतक का सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा। मृतक की डूंडलोद निवासी बाबूलाल उर्फ सुभाष के रूप में पहचान हुई। युवक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं जो कि एक बच्चा 5 साल का व दूसरा बच्चा 7 साल का है। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया मृतक की पत्नी मंजू देवी फिलहाल गर्भवती है मृतक परिवार में सभी भाई बहनों में सबसे बड़ा था।मृतक के सिर पर पिता का साया भी नहीं है। मृतक के चाचा के पुत्र ने विनोद पुत्र शीशपाल बताया की डूंडलोद से साखू गाँव की तरफ जा रहे टैक्टर चालक ने लापरवाही व तेज गति से टैक्टर चलाकर मिर्जवास की तरफ से मोटरसाइकिल चालक बाबूलाल उर्फ सुभाष को टक्कर मार दी। टक्कर में उपचारधीन व जयपुर रैफर के समय रास्ते मे ही मौत हो गई।