नवलगढ़ में भजन संध्या का हुआ आयोजन:संत प्रकाश दास के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगाए नारे

नवलगढ़ में भजन संध्या का हुआ आयोजन:संत प्रकाश दास के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगाए नारे

नवलगढ़  ।लोकेश कुमार सैनी 

विधायक विक्रमसिंह जाखल के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर व जन्मदिन के मौके पर बुधवार की शाम रामदेवरा चौक में विशाल भजन संध्या हुई। संत प्रकाशदास महाराज ने देशभक्ति गीत एवं सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने वंदे मातरम के नारे व भारत की जय जयकारें लगाकर पांडाल को गुंजायमान कर दिया। भजन संध्या में संत प्रकाश दास जी महाराज द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संत प्रकाशदास महाराज ने राजस्थानी परंपरा के ओज-शौर्य गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिन्हें सुनकर मौजूद श्रद्धालु झूमने लगे और श्रद्धालुओं ने महाराज जी पर पुष्प वर्षा की। दिनेशगिरी महाराज भजनों की प्रस्तुति दी। संतों ने विधायक विक्रमसिंह जाखल को सच्चा गौसेवक बताते हुए गौसेवा का संकल्प दिलाया। बाबा शैलेंद्रनाथ व संत जीतनाथ महाराज सहित कई संत मंच पर मौजूद थे। इस दौरान विधायक विक्रमसिंह जाखल ने संतों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने विधायक का भी अभिनंदन किया। इसके अलावा जाखल स्थित सुंदरदास महाराज गौशाला, राजपूत समाजसेवा समिति, पीपली चौक व्यापार मंडल, गणेश मंदिर के पास व्यापारियों द्वारा, बावड़ी गेट, मंडी गेट, नानसा गेट, बकरी मंडी के पास, भृगु ऋषि गौशाला बागोरिया की ढाणी, परसरामपुरा गौशाला में विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया। पीपली चौक में दूध महोत्सव का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, मनोहरसिंह जाखल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, डूंडलोद चेयरमैन हरफूलसिंह पूनिया, जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत, श्रीकांत मुरारका, दिनेश भगेरिया, रविंद्र पुरोहित, चंद्रशेखर मिश्रा, सुनील सामरा, एडवोकेट अमरसिंह शेखावत, महेश चौधुरी, सुखवीर, सरपंच भंवरसिंह धींवा, पार्षद जयंती बील, पार्षद हितेष थोरी, पार्षद खालिक लंगा, सुभाष लांबा, मोहनलाल चूड़ीवाल, एडवोकेट भोजराजसिंह शेखावत, राहुल सोटवारा, प्रताप पूनिया, गौतम खंडेलवाल, रमेश दीक्षित, राकेश दायमा, ललीत कुमावत, सरपंच करणीराम, राजेंद्र सैनी, मुरारीलाल सुंदरिया, रजनीश पूनिया, प्रमोद सैनी, आरसी शर्मा, असलम, जयवीरसिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।