डूंडलोद सर्व समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम में झूमे लोग, गिरधारीलाल इंदौरिया का किया स्वागत
नवलगढ़।
डूंडलोद में डूंडलोद जन सेवा समिति की ओर से मंगलवार की रात राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के पास डूंडलोद सर्व समाज स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। स्नेह मिलन में भाजपा नेता गिरधारीलाल इंदौरिया का ग्रामीणों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। शेखर शर्मा नवलगढ़, भानु प्रकाश शर्मा व नारू की टीम ने एक बढ़कर एक धमाल की प्रस्तुति दी, इन प्रस्तुतियों पर लोग झूमने लगे। गिरधारीलाल इंदौरिया ने आगुंतकों का स्वागत किया। मुकेश पारीक ने कहा कि स्नेह मिलन से आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने गिरधारी लाल इन्दोरिया के द्वारा समय- समय पर आमजन की मदद , रक्तदान शिविर, कोरोना काल मे मदद की सराहना की। कार्यक्रम में डूंडलोद सरपंच हरफूल पूनियां, डॉ. भास्कर बी रावल, गफूर सिका, मुकेश पारीक, आफताब बेहलीम, रतन महरिया,अयूब बेहलीम, रोहिताश,उस्मान,उमाशंकर शर्मा, नरोत्तम आचार्य, मुख्तयार, मनफूल पूनिया, सुरेश पूनिया, जयसिंह पंवार, तौफीक खान, रविन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश माहिच, हुसैन खान, बसंत कानोडिया, बाबूलाल नायक, प्रधुम्न शर्मा,अशोक भूत, सुमेर गढ़वाल, सुभाष जागिड़, उमादत तोलासरिय, केडी यादव, मुकेश भार्गव, दिनेश कुमावत, घनश्याम भास्कर,गोविंद,राहुल कुमावत, राकेश भास्कर, मुकेश कुमावत, सुरेश नुआवाला, भीमसिंह बड़गुर्जर,गोकुल चंद तोलासरिय भैरू सिह शेखावत,आशीष सेन,गोकुल चंद झुंझुंझवाला,,सचिन इन्दोरिया आदि मौजूद थे।