झुंझुनूं की खबरें राजस्थान पोस्ट पर एक साथ

टंकण गति परीक्षा के लिए 5 दिसम्बर तक करें आवेदन
झुंझुनूं, 25 नवम्बर। अनुकम्पात्मक नियुक्ति के अन्तर्गत नियुक्त ऎसे कनिष्ठ सहायक जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि (तीन वर्ष के भीतर) में कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, उनके लिए माह दिसम्बर, 2022 में टंकण गति परीक्षा आयोजित की जानी है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राजकीय अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक के आवेदन पत्र (मय कार्मिक के सेवापुस्तिका के प्रथम पृष्ठ या प्रथम ज्वाइनिंग रिपोर्ट की कॉपी) निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर अपनी अनुशंषा सहित 5 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से इस कार्यालय को भिजवाये।
-----
परिवहन विभाग ने चलाया विशेष जांच अभियान
झुंझुनूं, 25 नवम्बर। जिला परिवहन विभाग झुन्झुनू के उड़नदस्तों तथा जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल की निगरानी में सड़क सुरक्षा एवं वाहनों के बकाया कर वसूली करने हेतु विशेष जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन तथा बकाया कर वाले 40 वाहनों के चालान बनाये गये व दो वाहनों का कर बकाया होने के कारण उन्हें सीज किया गया। जिनसे लगभग 7 लाख रूपये की कर वसुली की जानी है। जिला परिवहन अधिकारी दलाल ने बताया की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने तथा वाहनों के बकाया कर वसुली करने के लिए यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
------
29 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला
झुंझुनू, 25 नवंबर। जिला रोजगार कार्यालय में 29 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झुंझुनू द्वारा 29 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में भारत की प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार व सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बेरोजगार अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं व स्नातक के शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ रोजगार कार्यालय झुंझुनू में पधार कर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
------
कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को दिया प्रशिक्षण
झुंझुनूं, 25 नवम्बर। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, अध्यक्षता सीएससी राज्य प्रभारी आशीष पवार ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक के विप्लव न्यौला, एसीपी घनश्याम गोयल, राहुल बंसल, रामसिंह थे। मुख्य अतिथि नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के आप सच्चे सिपाही हो आप गांव के उस छोर पर बैठे हो जहां हर कोई बैंक नहीं पहुंच सकता आपके माध्यम से ई-श्रम, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षर, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम किसान, वित्तीय समावेश सहित योजनाओं की जानकारी में आवेदन ग्रामीण छोर से कर सकते हो। स्टेट हेड आशीष पवार ने कहा की कोविड के बाद कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या राजस्थान में बढ़कर 52 हजार के करीब हो चुकी है। हमारी सीएससी जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण तक का काम करती है। घर बैठे टेलीमेडिसिन के तहत डॉक्टर से सलाम मशवरा और कानूनी सलाह के लिए वकीलों से सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सीएससी डीएम राजवीर सिंह सिहाग व राहुल चौधरी ने किया। इस मौके पर बाल विद्यालय चलाने वाले वी एल ई को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। डीसी नितेश भारद्वाज ने पीएमजीडिशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
------
राज्य मंत्री उर्मिला योगी शनिवार को आएंगी जाखल
झुंझुनूं, 25 नवम्बर। राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उर्मिला योगी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के जाखल गांव आएंगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि वे शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे नवलगढ़ के जाखल में सामाजिक समारोह में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे विराट नगर जयपुर के लिए रवाना होंगी।