अवैध रुप से डीजल बेचने पर रसद विभाग ने की कार्यवाही
झुंझुनूं।
रसद विभाग ने अवैध रुप से डीजल बेच रहे एक दुकानदार पर कार्रवाई कर उससे 110 लीटर डीजल जब्त किया। अवैध डीजल बिक्री की सूचना मिलने पर जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया एवं प्रवर्तन निरीक्षक रामावतार भैड़ा बस स्टैंड ग्राम पंचायत टमकोर तहसील मलसीसर पर पहुंचे, जहां एक दुकान पर अवैध रुप से एक ड्रम में 110 लीटर डीजल का भण्डारण किया हुआ पाया गया। जिसे आगामी कार्यवाही के लिए डीजल को जब्त कर डीजल का सैंपल लिया गया । दुकान संचालक हेमराज कुमावत ने अवैध रुप से भण्डारित किये गये पैट्रोलियम पदार्थ को डीजल बताया तथा डीजल क्रय करने का कोई बिल भी प्रस्तुत नहीं किया और न ही डीजल भण्डारण करने का संतोषप्रद जवाब दिया। उक्त व्यक्ति के खिलाफ जिला रसद अधिकारी द्वारा कठोर कार्रवाई हेतु जिला कलक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।