मंगलवार को 125 जगहों पर होगा टीकाकरण

मंगलवार को 125 जगहों पर होगा टीकाकरण


झुंझुनू।

जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्रा के 17 वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविड़ टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को केवल दूसरी डोज ही इन सेंटरों पर लगाई जाएगी। झुंझुनू में बसंत विहार पीएचसी, सीटी डिस्पेंसरी पीएचसी, बीडीके अस्पताल, मंडावा एवं बगड़ सीएचसी में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार चिड़ावा डालमिया बायेज स्कूल, पिलानी एवं सूरजगढ़ सीएचसी, खेतड़ी सीएचसी, जयसिंह स्कूल खेतड़ी, उदयपुरवाटी सीएचसी, अग्रसेन विश्राम गृह बस स्टेण्ड उदयपुरवाटी, बिसाउ एवं मलसीसर सीएचसी, सेटलाईट उप जिला अस्पताल नवलगढ़, यूपीएचसी नवलगढ़ सीएचसी मुकुन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे। सत्र स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
 इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रा के 108 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को अलसीसर, मलसीसर, नांद, निराधनू, पीथूसर, रामपुरा, सोनासर, टमकोर, लाम्बी अहीर, पचेरी कलां, पांथरोली, रायपुर अहिरान, सांतौर, सोहली, सुलनाता अहीरान, उदामाण्डी, मोई भारू, मोई सदा, मुरादपुर, पचेरी खुर्द, पुहानियां, सांवलोद, साहपुर, श्यामपुरा, सिलारपुरी, सिंघाना, थली, किठाना, खाजपुर नयां, कुलोद कला, लालपुर, माखर, नयासर, पातुसरी, प्रतापपुरा, उदावास, मेहरादासी, मौजास, नूआं, पाटोदा, पिलानी खुर्द, सिगड़ा, शेखसर, सिरियासर कलां, टांई, तेतरा, तोलियासर, वाहिदपुरा, नानूवाली बावड़ी, नौरंगपुरा, पपुरना, राजौता, रामकुमारपुरा, रसूलपुर, रवां, संजयनगर, सेफरागुवार, शिमला, सिहोड़, तातीजा, ठाठवाड़ी, टीबा, त्यौंदा, कुमावास, लोहार्गल, मांडासी, मोहनवाड़ी, नाहर सिंघानी, नवलड़ी, निवाई, पबाना, पहाडिला, परसरामपुरा, पुजारी की ढाणी, रामपुरा, काकोडा, किडवाना, कुलोठ कला, कुलोठ खुर्द, लाखु, लोटिया, महपालवास, पिलोद, सेहीकला, स्वामीसेही, उरीका, काजी, खेड़ला, खुडानियां, खुड़िया, लिखवा, मंड्रेला, मोरवा, पीपली, सूजडौला, तिगियास, मणकसास, मंडावरा, नांगल, नाटास, नेवरी, पचलंगी, पापड़ा, पौंख, पोषाणा, रघुनाथपुरा, सराय एवं सीथल में शिविर आयोजित होंगे।