पुलिस ने पिलानी सूरजगढ़ के बिना कारण घूम रहे रहे 10 को व्यक्तियों को पकड़कर क्वारन्टीन सेंटर भेजा नेगेटिव जांच आने तक वहीं रहना होगा

पुलिस ने पिलानी सूरजगढ़ के बिना कारण घूम रहे रहे 10 को व्यक्तियों को पकड़कर क्वारन्टीन सेंटर भेजा नेगेटिव जांच आने तक वहीं रहना होगा

झुंझुनूं।

सूरजगढ़ और पिलानी क्षेत्र में 10 युवकों को बिना वजह घूमना भारी पड़ गया। पिलानी पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ कर चिड़ावा स्थित श्रीधर क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया। जहां नेगेटिव रिपोर्ट आने तक उन्हें वहीं रहना होगा। जिला कलेक्टर उमर दीन खान के निर्देशन में यह सेंटर गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के लिये बनाया गया हैं। चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ ने बताया कि कलियान चरखी दादर निवासी विजेंद्र पुत्र सुखराम, हंसराज पुत्र देशराज, कुम्हारों का बास सूरजगढ़ निवासी मनुराज पुत्र कैलाश, वार्ड नं 2 निवासी नरेन्द्र पुत्र मुकेश, सन्दीप पुत्र सांवरमल,    सूरजगढ़ वार्ड न 1 निवासी मनोज  पुत्र ओमप्रकाश, नरेन्द्र पुत्र रामप्रताप, कुलड़िया का बास सूरजगढ़ निवासी विक्रम पुत्र बनवारी, रामप्रसाद पुत्र महिपाल और शन्ति नगर विधाविहार पिलानी निवासी भीमसिंह पुत्र मूंगा राम को पिलानी पुलिस ने विभिन्न स्थानों से बेवजह घूमते हुए पकड़कर चिड़ावा के श्रीधर यूनिवर्सिटी में बने क्वारन्टीन सेन्टर में रखा है। जहां पर उनकी कोविड जांच करवाई जाएगी और नेगेटिव रिपोर्ट  आने पर ही उन्हें यहां से छोड़ा जायेगा।