मिट्टी में घर बनाकर खेल रहे बच्चों पर ढहा रेत का टीला, चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत

मिट्टी में घर बनाकर खेल रहे बच्चों पर ढहा रेत का टीला, चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत

नवलगढ़
निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में नवोडी कोठी के निकट शनिवार शाम 6:00 बजे एक टीले के समीप मिट्टी में घर बनाकर खेल रहे बच्चों पर अचानक टीला गिर जाने से चचेरे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बालक घायल है। इनमें एक बालिका दो बालक है ।जबकि इनका एक भाई घायल हो गया है जिसे सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत बागोरिया की ढाणी में नवोडीड़ी कोठी के निकट आबादी से करीब 100 मीटर दूर एक शिव मंदिर है जहां यह बच्चे रोज पूजा पाठ करने के लिए जाते थे बीच रास्ते में रेत के टीले के नीचे मिट्टी में घर बनाकर खेल रहे थे। पिछले कई दिनों से रोजाना यहां खेलते थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान इन बच्चों ने यहां एक गहरी सुरंगनुमा खड़ा बना लिया था। शनिवार को बच्चे उसी में बैठकर खेल रहे थे। इनमें बागोरिया की ढाणी निवासी प्रिंस पुत्र पूरणमल सैनी ,निशा पुत्री पूरणमल सैनी, प्रिंस पुत्र महेश सैनी, कृष्ण सैनी पुत्र सुरेश सैनी शामिल थे। अचानक ऊपर से पूरा टीला इनपर आ गिरा। इस बीच इन से कुछ ही दूरी पर खड़ा शेरु नाम का बच्चा जोर जोर से चिल्लाने लगा तो गांव वाले मौके पर पहुंच गए और बच्चों को अपने हाथों से ही बाहर निकाला जब तक उनकी सांसे चल रही थी तुरंत ही ग्रामीण अपने-अपने वाहनों व मोटरसाइकिल से इन्हें चिराना अस्पताल पहुंचाया लेकिन जो बच्चा सबसे पहले निकाला गया उसको छोड़ कर बाकी बच्चों को नहीं बचाया जा सका ।हादसे में प्रिंस पुत्र महेश,कृष्ण पुत्र सुरेश, निशा पुत्री पूरणमल सैनी की मौत हो गई तथा प्रिंस सैनी पुत्र पूरणमल सैनी को बचा लिया गया।जिसके बाद पूरे ढाणी में शोक छा गया। देर रात उदयपुरवाटी पुलिस सहित झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।