नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष व पालिका उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार

नवलगढ़
नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मो. शोयब खत्री व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। शोयब खत्री ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के कार्य करेंगे व पालिका पूरे प्रदेश में एक मॉडल की तरह पेश करेंगे। कैलाश चोटिया ने कहा कि वार्डों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करेंगे। प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से होंगे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, कमरुदीन कुरैशी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मो. इलियास खत्री, सुरेश शर्मा, ईओ राकेश रंगा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, मूलचंद कारगवाल, रविंद्र पुरोहित, अनु महर्षि, एडवोकेट बाबूलाल वर्मा, बलदेव सैनी, सलीम जिंदरान, नरेंद्र कड़वाल, सुभाष बुनकर, विकेश रॉयल, महेंद्र सर्राफ, पार्षद खालिक लंगा, अदनान खत्री, लोकेश जांगिड़, प्रवीण जैन, अनिल शर्मा, विष्णु कुमावत, महेंद्र सैनी, जयप्रकाश शर्मा, हितेष थोरी, एडवोकेट सुरेश सैनी, दीपक सर्राफ, शिवकुमार कोलसिया, मुकेश सोनी, संदीप शर्मा, रविंद्र मिश्रा, एमडी अमन चोबदार, ओमी पंडित, रमेश जांगिड़, नरेश शर्मा, राजेंद्र रोलन व मुख्यतार चौहान आदि मौजूद थे।