पोदार जीपीएस एवं पोदार टायनी टोडलर स्कूल का एनुअल फंक्शन आयोजित

पोदार जीपीएस एवं पोदार टायनी टोडलर स्कूल का एनुअल फंक्शन आयोजित

राजस्थान पोस्ट .नवलगढ़

कस्बे में श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सीसै स्कूल व श्रीमती स्नेहलता के पोदार टायनी टोडलर स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एमडी शानभाग ने दीप प्रज्ज्वलित  कर किया। प्राचार्य प्रेमलता ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि सीबीईओ अशोक शर्मा थे। चंडीप्रसाद कौशिक, एमडी शानभाग, रविन्द्र पुरोहित, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. दुर्गा भोजक, रेजुला देवासी विशिष्ट अतिथि थीं। देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोदय थीम पर बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य जीन सीके ने स्कूल का वार्षिक  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।  इस दौरान कार्यक्रम में सीबीएसई  बोर्ड की परीक्षाओं  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व स्कूल स्तर पर सह पाठयक्रम गतिविधियों व विभिन्न कला प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया।