अग्रवाल समाज को संगठित करने का किया आह्वान, अग्रवाल सम्मेलन एप से जुड़ेंगे देशभर के समाज के लोग

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़
वैश्य समाज सुधार समिति की ओर से ओर से बुधवार शाम मानसिंहका धर्मशाला में रामगोपाल गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल थे। अध्यक्षता मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी ने की। सूरजगढ़ पालिकाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक जाजोदिया, जिला वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, पूर्व राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम संयोजक व समिति के उपाध्यक्षर श्रीकांत मुरारका ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान वर्ष 1981 से वर्ष 2022 तक लगातार समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर रामगोपाल गुप्ता का अभिनंदन किया गया। अनिल बिरोलिया ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। शिवरतन मुरारका ने शॉल व श्रीफल भेंट किया। वक्ताओं ने समाज के लोगों को राजनीतिक क्षेत्र में पहचान बनाने व आर्थिक रूप से कमजोर समाज के लोगों का स्तर ऊंचा उठाने का आह्वान किया। निखिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन का एक एप बनाया जा रहा है, इस एप से देशभर के समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा। संचालन उषा गुप्ता ने किया। सचिव विजयप्रकाश धूत ने आभार जताया। इस मौके पर शशिकांत छावछरिया, पार्षद प्रवीण जैन, महेश कुमार मानसिंहका, अंजनी चौखानी, श्रीकांत पाटोदिया, विनीत पाटोदिया आदि मौजूद थे।