उपजिला अस्पताल में 11 करोड़ रुपए लागत के आएंगे चिकित्सा उपकरण , कोरोना रोगियों से बोले विधायक हौसले से हराएंगे कोरोना को, अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाने के दिए निर्देश

उपजिला अस्पताल में 11 करोड़ रुपए लागत के आएंगे चिकित्सा उपकरण , कोरोना रोगियों से बोले विधायक हौसले से हराएंगे कोरोना को, अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाने के दिए निर्देश

नवलगढ़।

विधायक डा. राजकुमार शर्मा ने शनिवार को उपजिला अस्पताल में जाकर वहां पर कोरोना रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना वार्ड में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई, उन्होंने वहां चर चिकित्सकों से चिकित्सा उपकरणों के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कोरोना रोगियों से कहा कि चिकित्सा सुविधा के चलते किसी को जान नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि हौसले से इस कोरोना को हराएंगे। उन्होंने नवलगढ़ नागरिक समिति, कैलाश हाकिम, राधे-राधे ग्रुप सूरत,  सहित अन्य संगठनों की ओर से भेजे गए 30 ऑक्सिजन सिलेंडरों को अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया। संस्था की ओर से मास्क, सैनेटाइजर सहित कई सामान नवलगढ़ भेजा है। डा. शर्मा ने कैलाश हाकिम, अरुण  पाटोदिया सहित संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया। संस्था ने विश्वास दिलाया है कि जरुरत का सामान भेजा जाएगा।  विद्याकल्याणम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैनेटाइजर व पीपीई कीट भेजे जाएंगे। विधायक डा. शर्मा ने बताया कि 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपजिला अस्पताल को मिल गए है। इससे ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी और 20 मरीजों को ऑक्सीजन बैड नहीं मिलने के बावजूद ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।  इससे कोरोना पीड़ितों को राहत की नई उम्मीद मिल गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 11 करोड़ रुपए की लागत के चिकित्सा उपकरण जल्द ही उपजिला अस्पताल को मिलेंगे। 40 वेंटीलेटर भी दी जल्द आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 44 उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए सवा तीन करोड़ रुपए प्रदान किए गए है। उन्होंने सांसद के अस्पताल के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद का अस्पताल दौरान करना सही है, लेकिन बढ़िया यह होता कि वे या तो केंद्र सरकार या अपने सांसद कोटे से उपजिला अस्पताल को कुछ देते। उन्होंने कहा कि सांसद जिले में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लेकर आए, ताकि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके। श्री सीमेंट कंपनी ने एक वार्ड गोद लेने का आह्वान किया है, कंपनी की ओर से अस्पताल में 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।  उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अभी से अस्पताल में तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पताल कें बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए है। इस मौके पर एसडीएम दमयंती कंवर, प्रधान दिनेश सुंडा, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, बीसीएमओ डा. गोपीचंद जाखड़, पीएमओ डा. सुरेश भास्कर, डा. नवल सैनी, पुलिस उपअधीक्षक सतपालसिंह व सीआई सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।