17 फरवरी से प्राथमिक शिक्षकाें का वैक्सीनेशन संभव

झुंझुनूं।
प्राथमिक शिक्षकों के कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने 17 फरवरी को होने वाले संभावित वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब हैं कि राज्य सरकार के निर्देशों पर जिल के 3 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षको को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक 15 हजार से अधिक फ्रंट लाईन वर्कर्स को टीका लगाया गया है। इनमें से किसी के भी कोई साईड इफैक्ट नहीं देखने को मिला है। उन्हाेंने सभी बीईईओ को एमएमवी गाड़ी के माध्यम से स्कूलों में विद्यार्थियों के भी सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, आरसीएचओ डॉ. दयानंद, डीईओं अमर सिंह पचार, पीआरओ हिमांशु सिंह उपस्थित थे।