कलेक्टर ने चिड़ावा में इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
झुंझुनूं।
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने सोमवार शाम को चिड़ावा कस्बे के निरीक्षण के दौरान उपकोष कार्यालय, एसडीएम ऑफिस और इन्दिरा रसोई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम संदीप चौधरी भी उनके साथ रहे। जिला कलेक्टर ने इस दौरान इंदिरा रसोई की व्यवस्था की सराहना की और वहाँ पर भोजन करने आये लोगों से उन्हें यहाँ मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने रसोई संचालक से और भी सुधार करने के निर्देश दिए।