नवलगढ़ का मामला: विवाहिता को छत से फेंकने का आरोप, युवती की रीड़ की हड्डी टूटी

झुंझुनूं.
दहेज के लिये एक विवाहिता को मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप लगाते हुए युवती के पिता ने चार जनों के खिलाफ महिला थाना झुंझुनूं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरीफ निवासी वार्ड 30 हाल निवासी वार्ड 15 झुंझुनूं ने नवलगढ़ के वार्ड छह निवासी मोहम्मद आदिल, अब्दुला खत्री, नसीम बानो व आइसा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में बताया कि झुंझुनूं निवासी आरीफ की पुत्री समरीन की शादी चार साल पहले नवलगढ़ निवासी आदिल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे तंग व परेशान करने लग गए। ससुराल वाले कार की डिमांड कर रहे थे। दो दिन पूर्व समरीन को पति ने नशे की गोलियां खिला दी। उसके बाद आरोपियों ने उसे छत के धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।