नवलगढ़ (झुंझुंनू) सराय रोहिल्ला दिल्ली व जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन की आज हरी झंडी, अब सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में आज से शुरू, 10.25 रात को होगी रवाना तड़के...
नवलगढ़ (झुंझुंनू) सराय रोहिल्ला दिल्ली व जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन की आज हरी झंडी, अब सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में आज से शुरू, 10.25 रात को होगी रवाना तड़के 3.23 पर पहुँचेगी झुंझुंनू, वापिस रात 8.30 बजे जयपुर से होगी रवाना व 11.41बजे पर पहुँचेगी झुंझुंनू, झुंझुंनू के सूरजगढ़,चिड़ावा,रतनशहर,झुंझुंनू, मुकुंदगढ़ व नवलगढ़ के लोगो को मिली सौगात, नुआ स्टेशन पर दिल्ली जाते समय ही मिल पायेगा लाभ, जयपुर जाते समय नुआ स्टेशन पर नही रुकेगी ये ट्रेन