सख्ती : गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर हुआ मुकदमा दर्ज, जिले में आए 199 नए कोरोना पॉजिटिव केस

झुंझुनूं।
कोविड 19 के संबंध में 3 मई तक प्रभावी जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले, बिना मास्क के घूमने वाले, गाईड लाईन का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस ने गुरूवार को कार्रवाई की। कोतवाल थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने 1 रेडिमेड कपड़ा संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है। यहां पर 10 से अधिक व्यक्ति पाए गए थे। जबकि गाईड लाईन के मुताबिक कपड़ा व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार शहर में मास्क नहीं लगाने पर 25 लोगों के चालान काटे गए तथा बिना वजह बाहर घूमने पर 20 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।
जिले में आए 199 नए कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में बीते 24 घंटों में 199 कोरोना पॉजिटिव केस आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि नवलगढ़ में 32, चिड़ावा में 27, उदयपुरवाटी में 17, खेतड़ी में 8, मलसीसर में 16, सूरजगढ़ में 59, बुहाना में 5, झुंझुनू रूरल में 18 एवं झुंझुनू अरबन में 17 केस आए हैं।