नवलगढ़ में जय श्री राम उद्घोष के साथ निकली वाहन रैली

नवलगढ़ में जय श्री राम उद्घोष के साथ निकली वाहन रैली

नवलगढ़। 

बीजेपी नेता डॉ. वीरपालसिंह शेखावत की ओर से हिंदू नववर्ष के मौके पर सैकड़ों वाहनों के साथ रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ लोहार्गल से हुआ, यह वाहन नवलगढ़ के विधानसभा क्षेत्र में जिसका समापन देर शाम को डूंडलोद में हुआ। रामदेवजी के मंदिर के सामने बीजेपी नेता जगदीश सैनी, बीजेपी नेता राजेश कटेवा, ओमेंद्र चारण, गिरधारीलाल इंदौरिया, भवानीशंकर शर्मा, योगेंद्र मिश्रा ने वीरपालसिंह का स्वागत किया। हिन्दू नववर्ष पर बुधवार को हिंदू संगठनों की ओर से लोगों ने जय श्रीराम उद्घोष के साथ भगवा बाइक रैली निकाली। यह रैली लोक देवता बाबा रामसा पीर के मंदिर के सामने शुरू हुई, जो  शहर के मुख्य मार्गों से निकाली। रैली का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, बीजेपी नगरमंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, बीजेपी नेता विक्रमसिंह जाखल, कृष्ण गोपाल जोशी, सीताराम बिरोलिया, सुनील सामरा, गौतम खंडेलवाल, मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, विशाल सौलंकी, कमल पंवार, एडवोकेट तरुण मिंतर, ललीत कुमावत, जयराम दीक्षित आदि मौजूद थे।