हीरानाथ गुरुकुल के बच्चों ने निधि सर्मपण अभियान में किया सहयोग
नवलगढ़।
डुंडलोद के हीरानाथ शिवधाम आश्रम में संचालित गुरुकुल आश्रम में निः शुल्क पढ़ रहे बच्चो ने राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के तहत बच्चो ने भी सहयोग किया। संत जीतनाथ महाराज ने पुरुषोतम भगवान राम की महिमा का गुणगान बताते हुए कहा की बच्चों ऐसे ही संस्कार देने चहिये की कही धर्म या मानव सेवा का पुण्य का काम हो तो सहयोग करना चहिये चाहे वो छोटा सा ही सहयोग है इसलिए राम मंदिर में सबको सहयोग करना चहिये चाहे वो किसी भी प्रकार का सहयोग हो। मंदिर परिसर श्रीराम के व भारत माता के जयकारों से गूंज उठा ।