डूंडलोद में घुड़सवारी चैम्पियनशीप प्रतियोगिता हुई शुरू, पहले दिन हुई टेंट पेगिंग प्रतियोगिता
राजस्थान पोस्ट नवलगढ़।
राजस्थान घुड़सवारी संघ व भारतीय अश्व संघ की ओर से डूंडलोद के आरईपीसी ग्राउंड में शुक्रवार से सब जूनियर ,जूनियर, यंग राइडर व सीनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एसपी देवेंद्र विश्नोई थे। अध्यक्षता रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद ने की। शुक्रवार को सुबह घोड़ों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टेंट पेगिंग के सीनियर वर्ग की व्यक्ति प्रतियोगिता में अजमेर के मो. चिश्ती ने 21.5 पाइंट के साथ पहला, अजमेर के हितेष चौधरी ने 21 पाइंट के साथ दूसरा व झुंझुनूं के लोकेश ने 17.5 पाइंट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भारतीय अश्व संस्था के तीन पूर्व सचिव कनर्ल जगतसिंह, कनर्ल सर प्रतापसिंह, कनर्ल एसएस अहलावत, कनर्ल अशोक यादव निर्णायक थे। यह प्रतियोगिता चार दिसम्बर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में करीबन दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें जूनियर, सीनियर वर्ग के छात्र व छात्रा भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए राजस्थान ,पंजाब, हरियाणा, गुजरात व महाराष्ट्र सहित प्रदेश भर से 45 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। यह प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर के बाद यहां पहली बार बार हो रही है।