लापता तीन बेटियों में से दो की लाश मिली : मां ने 4 दिन पहले तीनों बेटियों की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, एक चुन्नी से दोनों के हाथ बंधे शव मिले, एक बेटी अब भी लापता

लापता तीन बेटियों में से दो की लाश मिली : मां ने 4 दिन पहले तीनों बेटियों की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, एक चुन्नी से दोनों के हाथ बंधे शव मिले, एक बेटी अब भी लापता

आसपुर (डूंगरपुर) 

लापता तीन बेटियों में से दो के शव रविवार को सोमकमला आम्बा बांध में मिले। दोनों के हाथ चुन्नियों से बंधे थे। एक बेटी अभी भी लापता है। चार दिन पहले मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डूंगरपुर जिले की आसपुर पुलिस को दी। सूचना पर आसपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल उदयपुर जिले के झल्लारा थाने का होने के चलते झल्लारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस ने बांध क्षेत्र में नाव उतार कर शवों को पानी से निकाला। 

उठ रही थी दुर्गंध 

पुलिस ने शवों की पहचान के लिए थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट पर संबंधितों को मौके पर बुलाया। रायकी निवासी तुलसी पत्नी खातू पारगी ने बताया कि शव शिवानी और शिल्पा के हैं। दोनों युवतियों के हाथ-चुन्नी से बंधे हुए थे। शव तीन चार दिन पुराने थे इसलिए फूल गए थे। साथ ही दुर्गंध उठ रही थी। आसपुर थाने में पीड़िता तुलसी ने तीन बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 मार्च को दर्ज कराई थी। इनमें से दो के शव मिले हैं, एक पुत्री अभी भी लापता है।

आसपुर के बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान ने तीनों लड़कियों की शिक्षा का उठाया था बीड़ा 

अगस्त 2019 में बिना TC के दाखिला नहीं मिल रहा था। इस पर इन युवतियों की माता तुलसी मीणा ने पुलिस अधीक्षक जय यादव को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई थी। SP एसपी जय यादव के निर्देशन पर थानाधिकारी रिजवान खान ने कांस्टेबल को अहमदाबाद भेज कर उनकी TC निकलवाई तथा दीपावली के दिन उपहार स्वरूप TC प्रदान करते हुए तीनों की शिक्षा पर होने वाले खर्च का बीड़ा उठाया था। TC निकलवाकर रा.उ.माध्यमिक विद्यालय खेड़ा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आसपुर में दाखिला करवाया था।