आबकारी अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त को दिया नोटिस ,संस्था प्रधानों को छात्रवृति अटकाने पर चार्जशीट देने के दिए निर्देश

आबकारी अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त को दिया नोटिस ,संस्था प्रधानों को छात्रवृति अटकाने पर चार्जशीट देने के दिए निर्देश


सभी अधिकारी आमजन को दे बेहतर सेवाएं - सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा
झुंझुनू, 18 फरवरी।

सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। झुंझुनूं से पहले निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं के अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग में गंदे पड़े शौचालयों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यालय में यूजैबल शौचालय बने होने चाहिए, वहीं बड़ागांव में बने पशु अस्पताल में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिलने एवं अधिकारी के मिलने का समय एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं का बोर्ड पशुपालन विभाग के अधिकारी को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा समय अवधि में कोई बैठक ना रखी जाए। 
इस दौरान बैठक में कम्पाउडर द्वारा अपने वेतन से हर्बल गार्डन लगाने वाले व्यक्ति का सम्मान करने एवं ऎसे नवाचार करवाने के लिए सभी अधिकारियों को कहा। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए की तारीफ करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि इस कार्य के कारण सौ से अधिक दुर्घटनाएं रूकी है। इन रिफ्लेक्टरों के कारण दुर्घटनाएं नहीं होंगी। वहीं भैंसावता में शराब की भट्टी जलाने वाले कार्य के लिए संबंधित अधिकारी एवं महंगा भूखंड डीएलबी दर से 15 गुना किमत पर बेचने पर नगर परिषद आयुक्त को बधाई दी। बैठक में मामला सामने आया कि संस्था प्रधानों द्वारा बच्चों की छात्रवृति अटकाई गई है, इसको 

डीईओं को सभी दोषी संस्था प्रधानों को र्चाजशीट देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों व कॉलेजों के पास तंबाकू बेचने वालों पर पुलिस की मदद लेते हुए सीएमएचओ को टीम लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
डॉ शर्मा ने वैक्सीन वैस्टेज के मामले को देखते हुए कहा वैक्सीन खराब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीसीएमओ, सीएचसी इंचार्ज एवं अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कि जाए व लापरवाही करने वालों को नोटिस दिया जाए। सिंघाना में खराब पड़ी 108 ऎम्बुलेंस को ठीक करवाने तथा विभागीय मौक ड्रील के दौरान दैर आने वाले सभी कर्मचारियों को समय पर आने के निर्देश दिए। 
नवलगढ़ के अस्पताल में आई दरारों को ठीक करवाने के निर्देश ः नवलगढ़ में बनाए गग नये अस्पताल की दीवारों में आई दरारों को लेकर उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण में घटिया क्वालिटी का माल इस्तेमाल किया गया, जिसकी रिर्पोट बनाकर पीडब्लूडी अधिकारी को निरीक्षण कर उसकी मरम्मत करने व व्यवस्था करने एवं जिस समय भवन निर्माण हुआ। जिस अधिकारी के सुपरविजन में काम करवाया गया जिसकी रिर्पोट बनाकर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंडावा सीएचसी की बायोकेमेस्ट्री मशीन खराब होने को लेकर डॉ. समित शर्मा ने कहा कि इन मशीनों की सात साल की वारंटी थी, तीन सालों से आमजन को दुखी होना किस कारण पड़ा, उसी को देखते हुए मशीन को ठीक करवाने एवं पूरे मामले को देखने के निर्देश दिए। 
बैठक में सामने आया कि जिले में 13 स्थानों पर मशीन खराब मिली जिसको देखते हुए सीएमएचओ को कहा कि फिल्ड में जाकर मशीन चैक करें, बैठक में हरियाणा की पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा लिंग जांच करवाने वाले दलाल पकड़ने की कार्यवाही कि गई जिसको देखते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं की पीसीएमडीटी टीम कार्यवाही करने, जनता किलनिक को दूबारा चालू करवाने के निर्देश दिए। चावल व रसायनों से बनी कलाकंद के कारण लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा हैं, सीएमएचओं को कहा कि ऎसे सभी प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाएं, मावे की मिलावट को खत्म किया जाना सुनिश्चित करें, संबंधित टीम ऎसे मामलों की जांच करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
डॉ. समित शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने पर बधाई दी, इस दौरान एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि अभय कमांड सेंटर स्कीम के तहत बीडीके अस्पताल में लगाएं गए सीसीटीवी कैमरों को इससे जोड़ दिया जाएगा, ताकि अस्पताल मे चिकित्सकों के साथ होने वाले अभद्रता को रोका जा सकें। डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मॉनिटरिंग हो सके। संभागीय आयुक्त ने नवलगढ़ के दो साल से बंद पड़े रास्ते को खुलवाने एवं दबंगाई से रास्ता रोकने वाले लोगों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 7 करोड़ की लागत से बनाए गए सिंथेटिक ट्रेक पर उगे गड़तुम्बे के मामले को लेकर संबंधित अधिकारी को कहा कि ट्रैक पर रोलर दोबारा चलाकर बीटी करवाए।, ताकि लोगों के काम आए। 
सुलताना में पटवारी के नहीं होने से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या का समाधान करवाने, बाघोली में पटवारी नहीं होने से आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश के साथ संभागीय आयुक्त ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी निश्चित समय पर कार्यालय में मिलें। सभी ग्राम पंचायत में पटवारी बेठै, यह सुनिश्चित किया जाए। उदयपुरवाटी तहसीलदार द्वारा आमजन से अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उदयपुरवाटी नगर पालिका के ऎईएन द्वारा फर्जी पट्टा जारी करने पर जांच करवाने तथा दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा। 
सरकारी जमीनों को कराएं अतिक्रमण मुक्त ः बैठक में उदयपुरवाटी ईओ द्वारा पूरे हुए कार्य की फिर से निविदा निकालने पर एडीएम या पुलिस को साथ लेकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उदयपुरवाटी में भूखंड पर कब्जा करने के मामले को लेकर ऎईएन की जांच करवाने एवं जिले की सभी सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज का काम पूरे कानून के साथ होना चाहिए, इन सभी कब्जों को एक माह में निस्तारण होना चाहिए। डॉ. शर्मा ने आगाह किया कि दो महीने बाद मेरे अगले दौरे तक जिला अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। 
शहरों में खुदे गड्ढों का करें ड्रेसअप ः झुंझुनूं में सीवरेज लाईन के लिए तोड़ी गई सड़क को आरयूआईडीपी को सड़क को ठीक करने एवं बीटी करवाकर 31 मार्च तक पूरा काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएचईडी, आरयूआईडीपी, नगर परिषद के बाकी चल रहे सभी कार्य पूरे हो, काम पूर्ण नहीं होने पर बख्शा नहीं जाएगा। शहरों में नगर परिषद, पीडब्लूडी अपने लवाज मे को साथ लेकर गड्ढे को हाथों हाथ ठीक करवाएं ताकि आमजन को परेशानी नहीं उठानी पडे़। 
नगर परिषद आयुक्त को नोटिस ः संभागीय आयुक्त ने शहर में 2019 में लगाएं गए पौधो के सूखने के मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ को नोटिस देने के निर्देश दिए। झुंझुनूं के सुविधाधर में लगे एसी नगर परिषद अधिकारियों द्वारा 4 उतरवाकर लगवाने के मामले को लेकर एईएन, एक्सईएन की जांच करने एवं दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने एवं एसी का सदुपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने नगर परिषद द्वारा शहीद के नाम पर सड़कों पर लगाने वाले बोर्डो के मामले में  7 दिन में बोर्ड लगाने के र्निदेश दिए। बैठक में जे.बी. शाह गल्र्स कॉलेज के सामने हो रहे अतिक्रमण व छेड़छाड़ की घटनाओ पर पुलिस का गश्त बढ़ाने एवं बदमाश के खिलाफ कार्रवाई कने के निर्देश दिए। 
सड़कों पर पानी भरने की समस्या को करें दूर ः चिडावा में एसटीपी के काम को लेकर ईओ से बात कर काम करवाने, सूरजगढ़ अनाज मंडी में बने शौचालय को चालू करवाने, नवलगढ़ में एसी शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं होने से ठप्प पड़े शौचालयों को वापस चालू करवाने, सूरजगढ़ मंडी में पानी भरने की समस्या, सिंघाना में सड़क पर कब्जे को लेकर जिप सीईओ को निर्देश दिए। वहीं झुंझुनूं में ओवर फ्लो सीवरेज चैंबर का पानी पेयजल लाईन में मिलने से हुई गंदे पानी की सप्लाई को लेकर सावधानी पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने कुंभाराम जल परियोजना में आमजन को पानी देने, खेतड़ी के मुज्जफरपुर में पानी की टंकी में पानी डालने, झुंझुनू-लुहारू फोर लैन पर इकट्ठे हो रहे पानी की समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी लीपापोती ना करें, गलत के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिला आबकारी अधिकारी को नोटिस ः बैठक में आबकारी विभाग के अधिकारी को रात 9.30 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए कहा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि 8 बजे के बाद शराब की दुकाने नहीं खुलें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को कहा कि मंथली सिस्टम को प्रभावी रूप से रोका जाए। बैठक में आबकारी अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब को बंद किया जाए।
सभी ई-मित्र मशीन का करें सदुपयोग ः इस दौरान बैठक में डॉ. शर्मा ने कहा कि बीडीके अस्पताल में लगाई गई ई-मित्र मशीन का सदुपयोग होना चाहिए, जिले में ऎसी सभी मशीनों का उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। संभागीय आयुक्त ने जिले के सभी ई-मित्र पर रेट लिस्ट लगवाने के भी निर्देश दिए।
खनिज विभाग में चल रहे बंधी के सिस्टम को करें बंद ः बैठक में उन्होंने कहा कि खनिज विभाग में जो बंधी का सिस्टम का चल रहा हैं, उसे बंद किया जाए। दलालों के माध्यम से जो कार्य हो रहे हैं, उन्हें रोका जाए। वहीं उदयपुरवाटी में चल रहे अवैध खनन को रोकने, गौरीर में चालू खनन को लेकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने सूरजगढ़ में शहीद के घर पर सड़क बनाने को लेकर पैसे खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, टांई में शुलभ शौचालय को शुरू करवाने, निर्माण कार्य समय पर पूरे करवाने, कर्मचारियो के लिये बनाए गए 30 लाख रूपए के मास्क को लेकर अनियमित भुगतान होने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में पचेरी गांव में बनी सड़क में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत को लेकर पूरे मामले की जांच करवाने, और पर्यटन विभाग द्वारा 85 लाख से बना शिल्पग्राम खंडहर होने को लेकर 7 दिन में समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी समस्या को सुने और समाधान करवाएं, आमजन को बेहतर से बेहतर लोक सेवाएं उपलब्ध करवाई जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में सम्र्पक पोर्टल पर लम्बित पड़े लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए समस्या का समाधान करवाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने जनसुनवाई भी की और परिवादियों के प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिए। 
----------
गार्गी पुरस्कार के लिए करें आवेदन
झुंझुनूं 18 फरवरी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ioने बताया कि गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाण-पत्र वितरण बसन्त पंचमी को झुंझुनूं में हुआ है। जिन पात्र छात्राओं ने अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त नही किये है तथा जिन्होने सैकेण्डरी परीक्षा 2020 एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है वे अपने गार्गी अथवा बालिका प्रोत्साहन प्रमाण-पत्र मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डाईट परिसर चुरू रोड़ झुंझुनूं से 24 फरवरी से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेवें। जिन पात्र बालिकाओं ने पुरस्कार के लिए ऑन लाईन आवेदन नही किया है वे शीघ्र ही बालिका शिक्षा फाउन्डेशन पोर्टल पर आवेदन करें इसके अभाव में ऑन लाईन राशि खातों में ट्रान्सफर नही हो प
------------
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का जिला कलक्टर करेंगे शुभारम्भ 
झुंझुनूं 18 फरवरी। जिला उद्योग  केंद्र झुंझुनूं व एमएसएमई, डी आई जयपुर के सयुक्त तत्वावधान में औधोगिक प्रोत्साहन शिविर  राजकीय पोलोटेक्नीक कालेज आबूसर, झुंझुनूं में 19 फ़रवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया जावेगा । जिसका शुभारम्भ 19 फ़रवरी 2021 को प्रातः 9.30 बजे जिला कलक्टर उमरदीन खान करेंगे। शिविर मेंेें