बजट में झुंझुनूं जिले को मिली अनेक सौगातें

झुझुनूं, 10 फरवरी।
मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को बजट भाषण में झुंझुनूं जिले के लिए अनेक सौगातें दी गई है। नवलगढ़ के परसुरामपुरा में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। वहीं झुंझुनू में झुंझुनू के पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में नाॅन इंजीनियरिंग विषयों को समाहित करने की भी घोषणा की गई है।
मंडावा विधानसभा क्षेत्रा के मलसीसर में खेल स्टेडियम व खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की गई है। खेतड़ी एवं मलसीसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नत करने की और मंडावा विधानसभा क्षेत्रा के भोजासर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की और चिड़ावा के सारी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा हुई है।
अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए झुंझुनूं जिले में बालिका आवासीय छात्रावासों का निर्माण बजट घोषणा का प्रावधान भी बजट घोषणा में किया गया है। वहीं मंडावा में औद्योगिक क्षेत्रा की स्थापना करने की भी घोषणा की गई है।
उदयपुरवाटी में बागोली से ठीकरिया नेशनल हाईवे तक क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे 52 तक 10.5 किलोमीटर की क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत के लिए बजट घोषणा की गई है। वहीं खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रा के खेतड़ी- बीलवा- नंगली सलेदी सिंह की 18.5 किमी सड़क की मरम्मत, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सूरजगढ़ का जिला डूलानिया लिखवा बेरी के 26 किमी सड़क की मरम्मत, झुंझुनू सोनासर डाबर मंड्रेला कि 27 किमी सड़क की मरम्मत, झुंझुनू के नरसिंहपुरा अजाड़ी - बुगाला कि 14 किमी सड़क की मरम्मत की घोषणा की गई है। जिले में इन सभी सड़कों के मरम्मत के लिए कुल 103 करोड रुपए की बजट घोषणा की गई है।
मंडावा विधानसभा क्षेत्रा में एनएच 11 में बिरमी से चंदवा तक 25 किमी सड़क के लिए 10 करोड़ रूपए, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रा में रोजड़ा से बीसाधाम नालपुर तक एवं सीहोड़ में बजरंगधाम से नोपाला तक 8 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ रूपए की घोषणा की गई है।
नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के कुमावास में सहायक अभियंता ( विद्युत) कार्यालय खोला जाएगा। वहीं भोमपुरा में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा।
वन व पर्यावरण क्षेत्रा के अंतर्गत लेपर्ड कंजर्वेशन के लिए खेतड़ी बांसियाल, मनसा माता व शाकंबरी में विकास कार्य की घोषणा की गई है।
वाटर बेस्ड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोट बांध उदयपुरवाटी को इको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा ।
खेतड़ी महल के जीर्णोद्धार के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है ।
खेतड़ी की बबाई पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा। खेतड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय भी खोला जाएगा। वहीं पिलानी उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अलावा उदयपुरवाटी में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
ककृषि बजट के तहत भी जिले को राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत ओवरएक्सप्लोइटेड भूजल ब्लाॅक्स को सम्मिलित किया गया है। वहीं झुंझुनू में मिनी फूड पार्क स्थापित किया जाएगा। कृषि को बढ़ावा देने हेतु नवलगढ़ में सहायक निदेशक, कृषि (विस्तार) कार्यालय खोला जाएगा।
.
बजट पर विभिन्न तबकों की प्रतिक्रियाः
सभी ने बजट को सराहा, मुख्यमंत्राी की सराहना की
झुंझुनूं, 10 फरवरी। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार, सूचना केंद्र सभागार, सभी ब्लाॅक स्तरीय वीसी रूम, नगरीय निकायों, महाविद्यालयों, ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों में बजट का लाईव प्रसारण करवाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिप सीईओ जवाहर चैधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी डाॅ. तेजपाल सिंह, पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी, चाईल्ड हैल्प लाईन से राजन चैधरी, एलडीएम रतनलाल वर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला समेत जिले के गणमान्य नागरिकों ने बजट का लाईव प्रसारण देखा और सुना।
बजट पर विभिन्न गणमान्य नागरिकों की प्रतिक्रियाएंः
बाईट-समाजिक कार्यकृर्ता उमर कुरैशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्राी द्वारा घोषित बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि ये बजट गरीब, मजदूर, छात्रा, महिलाओं एवं किसानों को समर्पित बजट रहा है। महिलाओं को राजस्थान रोडवेज में 50 प्रतिशत रियायत एवं चिरंजीवी योजना में गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज के पहले जो 10 लाख रूपये की सीमा थी उसको बढाकर 25 लाख करने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। 30 हजार सफाइकर्मियों की भर्ती की घोषणा जो काफी समय से सफाई कर्मियों की मांग थी। उसको भी इस बजट में शामिंल करके सफाईकर्मियों को बहुत बड़ी सौगात दी है।
पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद तिगियास ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि आज का बजट आज तक के इतिहास का बहुत ही शानदार बजट है। इस बजट की व्यूहरचना गरीब को गणेश मानकर रची गई है। मुख्यमंत्राी ने गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ईलाज की राशि 10 लाख से 25 लाख रूपए बढ़ाकर बहुत बड़ी सौगात दी है।
कमलवाणी रेडियो के निदेशक डाॅ. डी. पी. सिंह ने कहा कि लघु उद्योगों की यूनिट के लिए मार्जिन मनी की घोषणा गरीब तबके को उठानें वाली योजना है साथ ही चिरंजीवी योजना को 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने पर ये निःसंदेह एक ऐतिहासिक घोषणा है। इससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य को लेकर निश्चित हुआ है।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिलाध्यक्ष नेकीराम धूपिया ने बजट को मजदूर, किसान, महिला, एवं छात्रों को समर्पित बजट बताया। उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर सावित्राी बाई फूले वाचनालय और डिजिटल लाईब्रेरी खोले जाने की घोषणा का भी स्वागत किया। उच्च शिक्षा में नेट एवं स्लेट करने वाले बच्चों के लिए फैलोशिप की घोषणा करने से गरीब तबके के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर पायेंगे।
जाकिर अब्बासी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को बहुत ही शानदार एव गरीब वर्ग को समर्पित बजट बताया। इस बजट में लडकियों के साथ लडकों के लिए भी 12वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा की योजना को लागू करके काबिले तारीफ काम किया है। जिला मुख्यालय पर सावित्रिबाई वाचनालय, यूथ छात्रावास की घोषणा करके आम आदमी को खुशियों की सौगात दी हैं। इस बजट में गरीब को पेंशन में, चिकित्सा में एवं शिक्षा में राहत प्रदान कर गरीबो का दिल जीता है। बजट बहुत ही अच्छा एवं आम आदमी को समर्पित बजट रहा है।
मनोज जाॅगीड़ प्रदेशाध्यक्ष जाॅगिड़ समाज ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सभी इस बजट की प्रशंसा कर रहे हैं। जीवन यापन के लिए सबसे जरूरी बिजली, पानी, शिक्षा जो बिजली की यूनिट पहले 50 यूनिट तक फ्री थी। उसको बढ़ाकर 100 यूनिट प्रति माह करना काबिले तारिफ है। साथ ही प्र्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की केवल वन टाईम रजिस्ट्रेशन कर बाकी परीक्षा शुल्क माफ करना भी राहत भरा कदम है।
जिला गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि चिरंजीवी योजना में 10 लाख की सीमा को बढाकर 25 लाख करना, 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा करना, स्काउट-गाईड को रोडवेज में निःशुल्क यात्रा आदि बहुत ही शानदार घोषणाएं हैं, जो मुख्यमंत्राी को आदर्श बनाती है।
कमरूद्दीन शाह के दरगाहनशीन एजाज नबी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा पैकेट जारी करने और वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाकर 1 हजार रूपए करना बहुत राहत की बात है। उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के निजी स्कूल में अध्ययन करने पर राज्य सरकार द्वारा पुनर्भरण करने को भी सराहनीय कदम बताया।
राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निगम, बोर्ड इत्यादि में ओपीएस लागू करना, संविदाकर्मियों को नियमित करने, कर्मचारियों की पदोन्नति में 2 वर्ष की छूट, 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती को सराहनीय कदम बताया।
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी की घोषणा पर कोरोना में अनाथ हुए बच्चे कौशल सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत का आभार जताया है।