मॉडिफाईड लॉक डाउन की सख्ती से होगी पालना, अधिकारियों ने लिया बाजार का जायजा

मॉडिफाईड लॉक डाउन की सख्ती से होगी पालना
झुंझुनूं।
जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देशन में जिले में त्रि स्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाईड लॉक डाउन 2.0 के तहत कोरोना गाईड लाईन की पालना के संबंध में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ओर से बुधवार को औचक निरीक्षण करने, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को उदयपुरवाटी उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस एवं अन्य अधिकारियों के साथ कस्बें का भ्रमण किया और लोगों को कोरोना गाईड लाईन की पालना के लिए जागरूक किया। खेतड़ी उपखण्ड अधिकारी राजपाल यादव ने खेतड़ी के मुख्य बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों से कोरोना गाईड लाईन की पालना करने तथा आने वाले ग्राहकों से भी पालना करवाने की अपील की। इसी प्रकार नवलगढ़ तहसीलदार कपिल कुमार ने क्षेत्र के बाजार का औचक निरीक्षण किया और गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों से समझाईश की। बुहाना उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी, बुहाना तहसीलदार एवं बुहाना थानाधिकारी की ओर से बुहाना एवं पचेरी मार्केट का राउंड लिया गया तथा दुकानदारों को नये दिशा निर्देशों की पालना के लिए निर्देशित किया। यहां कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने वाले 7 दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपये का चालान काटा गया। इस दौरान पचेरी कलां चैक पोस्ट पर तैनात स्टाफ को नई गाईड लाईन के संबंध में निर्देशित किया गया। टीम द्वारा पचेरी कलां में ही गैर मुमकिन जौहड़ भूमि में किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया। बिसाऊ में त्रि स्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाईड लॉक डाउन 2.0 के तहत कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर 7 चालान काटे गए एवं 1900 रूपये की राशि वसूल की गई।
झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा एवं डीवाईएसपी लोकेन्द्र दादरवाल ने बुधवार को झुंझुनू में विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया और व्यापारियों को सरकार की गाईड लाईन की पालना करने के निर्देश दिए। खैरवा ने कहा कि गाईड लाईन का उल्लघंन करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को सूरजगढ़ उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा सिंह एवं तहसीलदार सतीश कुमार ने भी अपने क्षेत्र के बाजार का निरीक्षण किया और व्यापारियों से गाईड लाईन की पालना की अपील की। यहां 6 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।