सोशल मीडिया की निगरानी के लिए स्पेशल मॉनीटरिंग सेल का हुआ गठन

सोशल मीडिया की निगरानी के लिए स्पेशल मॉनीटरिंग सेल का हुआ गठन

नवलगढ़
गेर जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अभी से ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखे हुए है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए स्पेशल मॉनीटरिंग सेल का गठन किया गया, जो सोशल मीडिया पर डाली रही पोस्टों पर निगरानी रखेगी। पुलिस ने 10 साल के आपराधिक रिकार्ड वाले व्यक्तियों पर निगरानी शुरू कर दी है। होली के पर्व पर अश्लीलता फैलाने व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।