झुंझुनूं आते ही एक्टिव हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के लिए जमीन को लेकर की चर्चा

झुंझुनूं आते ही एक्टिव हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के लिए जमीन को लेकर की चर्चा

राजस्थान पोस्ट। झुंझुनूं 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने के बाद झुंझुनूं पहुंचते ही दिनेश सुंडा एक्शन मोड में आते हुए एक्टिव दिखे। सोमवार को इसी क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने पहले जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव से मुलाकात की। इसके बाद एडीएम जेपी गौड़ और नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां से चर्चा करते हुए कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन आवंटन कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर दो साल पहले तत्कालीन प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के समक्ष भी यह मांग कर चुके है। उस वक्त कागजी कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन दो सालों में अब तक जमीन आवंटन की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर एडीएम और आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सुंडा को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनका स्वागत किया। सुंडा ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन आवंटन करवाकर भवन निर्माण कराना उनकी प्राथमिकताओं में है।

जल्द गठित होगी टीम
इस मौके पर दिनेश सुंडा ने कहा कि जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी की टीम की घोषणा की जाएगी। क्योंकि पीसीसी में शनिवार को हुई बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द टीम बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाए। उन्होंने बताया कि जिले के सातों विधायकों के साथ-साथ सभी पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जाएगी। ताकि चुनावी साल में कांग्रेस संगठन कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने में महत्ती भूमिका अदा कर सके। इसके लिए नेताओं से चर्चा का कार्य शुरू कर दिया गया है।