शनिवार को झुंझुनूं में 86 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

शनिवार को झुंझुनूं में 86 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

झुंझुनूं ।

जिले में शनिवार को 86 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि शनिवार को सीएचसी सूरजगढ़, पिलानी, लोटिया, पिचानवासी, पीएचसी काजड़ा, देवरोड़, मोरवा, पिचानवां, सीएचसी उदयपुरवाटी, गुढ़ागोड़जी, पौंख, बड़ागांव, पीएचसी भोड़की, छापौली, केड़, पचलंगी, चंवरा, मणकसास, गुढ़ा, टीटनवाड़, धमोरा, सिंगनौर, इंद्रपुरा, मंडावरा, छावसरी, पीएचसी खेतड़ी, बबाई, पीएचसी  पपुरना, सिहोड़, दलेलपुरा, खेतड़ी नगर, मेहाड़ा जाटूवास, त्यौंदा, टीबा बसई, सेफरागुवार, मांदरी, ठाठवाड़ी, शिमला, बीडीके अस्पताल झुंझुनू, यूपीएचसी बसंत विहार, सिटी डिस्पेंसरी, पीएचसी बिंजुसर, सीएचसी बगड़, एसडीएच नवलगढ़, यूपीएचसी नवलगढ़, सीएचसी कोलसिया, मुकुन्दगढ़, पीएचसी डूंडलोद, सीएचसी परसरामपुरा, जाखल, पीएचसी बुगाला, ढिगाल, मांडासी, सोटवारा, भगेरा, कुमावास, सीएचसी मलसीसर, बिसाऊ, पीएचसी लादूसर, टांई, टमकोर, पीथुसर, नाथपुरा, कालियासर, सिरियासर, ढाणी कुलहरी, पिलानी खुर्द, कबीरसर, सीएचसी चिड़ावा, मंड्रेला, पीएचसी नरहड़, अरड़ावता, एससी इक्तारपुरा, खुडाना, बुहाना, हीरवा, सिंघाना, पचेरी, सोहली, उदामण्डी, कुहाडवास, सावलोद, सीएचसी मण्डावा, अटल सेवा केन्द्र खाजपुर नया, राजकीय प्राथमिक स्कूल मारिगसर एवं भोजासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।