5.18 लाख रुपए की लूट की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित के दोस्त ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बनाया लूट प्लान

5.18 लाख रुपए की लूट की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित के दोस्त ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बनाया लूट प्लान

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़ 

नवलगढ़ थाना इलाके के केरु गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार दो युवकों से हुई 5.18 लाख की लूट का झुंझुनू पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें तीन युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। लूट के मामले में पीड़ित युवक के दोस्त ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर लूट का पूरा प्लान बनाया व लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अनिश लाखीवाल निवासी वार्ड 11 पिपराली, फिरोज उर्फ अकिल काजी निवासी भोड़की, हाल आबाद पिपराली, अनिल जांगिड़,  निवासी वार्ड दो पिपराली व मो. शाकिर  निवासी वार्ड 29 नवलगढ़ को गिरफ्तार किया गया। शाकिर को छोड़कर तीनों आरोपियों की बापर्दा गिरफ्तारी की गई है।  लूट के बाद  झुंझुनू पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई व पुलिस टीमों का गठन किया। इसमें एएसपी नरेंद्रसिंह मीणा, नवलगढ़ पुलिस उपअधीक्षक राव आनंद,एसआई गिरधारीलाल, एसआई कंचन, एएसआई प्रदीप शर्मा, मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल सहित कई पुलिसकर्मियों को शामिल कर टीम बनाई गई व पूरी टीम को एक्टिव कर  नाकाबंदी करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने रास्ते में कई स्थानों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसके बाद एक आईटेन गाड़ी दिखाई दी। एक स्थान पर पर गाड़ी के नंबर सीसीटीवी कैमरे में आ गए। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबरों के आधार पर गाड़ी मालिक की तलाश की, इसके बाद गाड़ी के मालिक ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी अनिल जांगिड़ को बेच दी। इसी दौरान पुलिस ने शाकिर से भी पूछताछ की, इस दौरान पुलिस को शाकिर की बातों पर भी शक हुआ। पुलिस ने शाकिर के नंबरों की कॉल डिटेल भी खंगाली। इस दौरान यह बात सामने शाकिर ने फिरोज को वाट्सएप मैसेज भेजे थे, जो बाद में डिलिट कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबीश देकर पिपराली से गिरफ्तार कर लिया गया व लूटी गई राशि बरामद कर ली।

शाकिर व फिरोज ने मिलकर बनाया पूरा प्लान

नवलगढ़ निवासी शाकिर भोड़की निवासी फिरोज की रिश्तेदारी में है। फिरोज अपने ननिहाल पिपराली रहता है। शाकिर ने कुरबान के झुंझुनूं से पैसे लाने की बात बताई। इसके बाद फिरोज ने अपने दो दोस्त अनिल व अनिश के साथ मिलकर लूट का पूरा प्लान बनाया। आरोपियों ने सोचा की पीड़ित लूटी गई राशि का मुकदमा दर्ज नहीं करवाएंगे। इसलिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार शाकिर, कुरबान व अरबाज तीनों एक ही बाइक पर झुंझुनूं पैसे लेने के लिए गए। इसके बाद वहां से पैसे व कुरबान के भाई के एक बाइक लेकर नवलगढ़ आ रहे थे। कुरबान व अरबाज दोनों एक बाइक पर शाकिर दूसरी बाइक से आगे-आगे चल रहा था। शाकिर ने फिरोज को उस बाइक के नंबर भेज दिए, जिससे कुरबान पैसे लेकर आ रहा था, इसके बाद शाकिर ने फिरोज को लोकेशन के बारे में वाट्सएप पर जानकारी भी दी। हालांकि शाकिर ने बाद में यह मैसेज डिलिट कर दिए। इसके बाद कैरू के पास आरोपियों ने गाड़ी से बाइक के साइड में टक्कर मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अनिल अपनी गाड़ी चला रहा था, फिरोज व अनिश ने कुरबान पर हमला किया और रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए। शाकिर व फिरोज ने अपने शोक पूरा करने व थोड़ा बहुत कर्जा उतारने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। फिरोज कॉलेज में प्राइवेट पढ़ाई करता है। अनिल जांगिड़ विदेश रहता है और कुछ दिनों पहले ही विदेश से आया था। अनिश गाड़ियों की सर्विस का काम करता है।

क्या था पूरा मामला

नवलगढ़ के मदीना नगर निवासी कुर्बान (20) अपने दोस्त अरबाज के साथ रिश्तेदारी से रुपए लेकर नवलगढ़ आ रहा था, ये लोग झुंझुनूं से  वारिसपुरा, कैरू होकर नवलगढ़ जा रहे थे। रविवार की शाम करीब 6.50 बजे कैरू से निकलते ही ढलान में पीछे से  आई  गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार कुर्बान व अरबाज नीचे गिर गए। कार सवार दो- तीन युवक बाहर निकले और लाठी व सरियों से मारपीट की। इस दौरान एक युवक गाड़ी में ही बैठा हुआ था। इसके बाद आरोपी  कुर्बान के पास से रुपयों से भरा बैग छीनकर वापस कैरू की तरफ  कार में बैठकर चले गए।