दोस्त की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 1635 यूनिट रक्त किया एकत्रित

दोस्त की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 1635 यूनिट रक्त किया एकत्रित

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़

देवगांव की बाबा सुखरामदास मंदिर में गुरुवार स्वर्गीय रणजीत दूधवाल की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।  रणजीत के दोस्तों व एसएस ग्रुप जयपुर  की ओर से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। शिविर को युवाओं में इतना जबरदस्त उत्साह था कि राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा से युवा रक्तदान करने के लिए पहुंचे। आयोजकों ने शिविर में 1635 यूनिट रक्त एकत्रित होने का दावा किया। चार ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहित किया। शिक्षाविद् रामनिवास शास्त्री, प्रधान दिनेश सुंडा, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, विक्रमसिंह जाखल, सुधींद्र मूंड, सुनील झाझड़िया, युवा नेता श्रवण निवाई व पौषाणा सरपंच अमित ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। संदीप रणवां व सुनील पूनिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर बंटी रामदेवरा, पिंटू कैरू, घिस्सू गुर्जर, अनुज बादुसर, मनोज गुढ़ा, नीटू जाखड़, सुनील बांगड़वा, विशाल डूडी, संजय रेपसवाल, रविंद्र कटेवा, राहुल धाबाई, महेश सुंडा, दिनेश मूंड, नानू ठेकेदार, सुरेंद्र खेदड़, विजय दूधवाल, ओपी ठेकेदार, अरविंद बुरड़क, राजेंद्र सुबेदार व रामपाल टीम व एसएस ग्रुप के सदस्य मौजूद थे। आयोजक संदीप रणवां ने एसएस ग्रुप की टीम के 50 सदस्य पांच दिन शिविर की व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।