सर्वसम्मति से नगरपालिका पालिका 94.21 करोड़ का बजट पारित, विधायक बोले विकास कार्यों पर हर पार्षद रखे निगरानी

भवन विनियम-2020 का हुआ अनुमोदन
नवलगढ़
नगरपालिका की पहली साधारण सभा की बैठक शनिवार को पालिकाध्यक्ष मो. शोयब खत्री की अध्यक्षता में हुई। ईओ राकेश रंगा ने वर्ष 2021-22 के अनुमानित बजट के बारे में विस्तार से बताया। सर्वसम्मति से अनुमानित 9421.13 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। इसके अलावा भवन विनियम-2020 को अनुमोदन किया गया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड के चेयरमैन है, इसलिए सभी ठेकेदारी प्रथा से दूर रहकर वार्ड का विकास करवाएं। पार्षदों में विकास कार्य कराने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर सीवरेज का काम पूरा हो गया है, वहां पर प्राथमिकता से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर की किया जाएगा, अधिकारी लोगों को संतुष्ट करे। पालिका में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामदेवरा इलाके में स्थित थड़ीधारकों को जल्द कियोस्क का आवंटन कर दिया जाएगा। रामदेवरा इलाके में रात्रिकालीन मार्केट संचालित करने मंशा जताई। आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने के लिए विशेष प्रयास शुरू होंगे। उन्होंने सफाई जोन व बिजली व्यवस्था जोन बढ़ाने की बात कही। वार्ड में होने वाले विकास कार्य पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी वार्ड पार्षद की है। उन्होंने कहा कि बिलो रेट पर होने वाले काम पर भी विशेष निगरानी रखी जाए, जनता सब कुछ देखती है। उन्होंने कहा कि भामाशाह कमल मोरारका के परिजनों ने रामदेवरा चौक को डवलप करने की ईच्छा जताई है। पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने कहा कि विधायक शर्मा के विकास मॉडल को पूरी तरह से लागू किया जाएगा, जनसमस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। सफाई व रोशनी व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जाएगी। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा कि विकास कार्य तेज गति से होंगे। पार्षद अदनान खत्री ने पालिका के एसआई व बिजली ठेकेदार को स्थाई साधन देने की मांग की। मुख्य बाजार में सफाई कराने की जिम्मेदारी पालिका के स्थाई कर्मचारियों को देने की मांग उठाई। पार्षद अनिल शर्मा, विष्णु कुमावत, छीतरमल सैनी, एडवोकेट सुरेश सैनी, माजिद चौहान, हरिसिंह सौलंकी व आरीफ चौहान ने वार्डों में चल रही परेशानी के बारे में अवगत कराया। पार्षद जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि गणेशपुरा विकास कामों से वंचित है, इसलिए प्राथमिकता से विकास कार्य करवाया जाए। बैठक शुरू होने से पहले विधायक व सभी पार्षदों का स्वागत किया गया। इस बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद सुरेंद्र सैनी, राजकुमार सैनी, खालिक लंगा, प्रवीण जैन, आमीन सैयद, लोकेश जांगिड़, हितेष थोरी, महेंद्र सैनी, व एडवोकेट विनोद घूघरवाल सहित महिला पार्षद मौजूद थीं।
अधिकारी नहीं आने पर विधायक दिखे सख्त
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने पालिका बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थित पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी अधिकारियों का रहना जरुरी होगा, बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को मीटिंग में आने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।