कल से देलसर कलां गांव में 13 दिवसीय श्रीश्याम फागोत्सव व किसान मेला हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार अजय हुड्डा भी देंगे आज अपनी टीम के साथ प्रस्तुति, प्रधान व एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

मुकुंदगढ़।
देलसर कलां के प्रसिद्ध एवं प्राचीन श्रीश्या मंदिर के समीप बुधवार से श्रीश्याम फागोत्सव व किसान मेले का आयोजन शुरू होगा। मंगलवार को नवलगढ़ प्रधान व मेला संयोजक दिनेश सुंडा ने नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल व अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर तोगड़ा कलां सरपंच निशा संजीव कुमार भी मौजूद रही। प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि बुधवार को दोपहर तीन बजे समारोहपूर्वक सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा इस श्रीश्याम फागोत्सव व किसान मेले का आगाज करेंगे। जिसमें 13 दिन तक हर दिन शाम को राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तो दिन में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में राजीविका मिशन के तहत जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की स्टॉलें, किसानों व पशुपालकों के काम आने वाली चीजों की स्टॉलों के अलावा बच्चों के झूले मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि मेला शुभारंभ के बाद हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। आपको बता दें कि अजय हुड्डा द्वारा किसान आंदोलन के तहत गाया हुआ गाना मोदी जी थारी तोप कठै, हम दिल्ली आगै... खूब पॉपुलर हुआ था। इसके अलावा भी अजय हुड्डा के दर्जनांे गाने ट्रेंड हो चुके है। इस मौके पर तहसीलदार ज्वालाप्रसाद मीणा, नायब तहसीलदार भागीरथमल यादव, बीडीओ राकेश शर्मा, अतिरिक्त बीडीओ पुष्पेंद्र, अतिरिक्त बीडीओ शीशराम मीणा, सीबीईओ अशोक शर्मा, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, सरदारमल एसएचओ मुकुंदगढ़, संजय कुमार एईएन विद्युत विभाग मुकुंदगढ़, एक्सईएन बहादुरसिंह पीडब्ल्यूडी, राकेश कुमार पीडब्ल्यूडी, दयानंद सिंह प्रधानाचार्य, छोटूराम पीटीआई कैरू, सुनील कुमार पीटीआई मैंणास, ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंदगढ़ सुरेश मेघवाल, मंडल अध्यक्ष जेजूसर शंकर मंडल अध्यक्ष मुकुंदगढ़, प्रवीण साहू, संजीव कुमार पूर्व सरपंच तोगड़ा कलां, निशा सरपंच तोगड़ा कलां, सुनील पटवारी, योगेश जाखड़ वीडीओ, संध्या पारीक वीडीओ, नवीन कुलहरि, राधाकृष्ण पीईईओ, राजवीर सिंह रेप्सवाल, ओमप्रकाश, उमादत्त झाझड़िया, पवनकुमार, अनिता चौहान, सुरेश जांगिड़, संदीप कुमार, संतोष देवी शर्मा वार्ड पंच, संजू कंवर वार्ड पंच, कमला कंवर वार्ड पंच, धर्मपाल महला, पंकज, अनिलकुमार बलौदा वार्ड पंच, बलवंत पीएसएसओ आदि उपस्थित हुए।