हादसे में बिखर गया मुकुंदगढ़ का हंसता- खेलता परिवार, दो- संगे भाईयो, उनकी पत्नियों व बुआ की मौत, परिवार के लोग जा रहे थे रणथंभौर
मेरी दुनिया है तुझमें कहीं, तेरे बिन मैं क्या कुछ भी नहीं...
ये मनीष की सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट थी... अपनी बेटी के लिए
मनीष के बेटा- बेटी का जयपुर में चल रहा है इलाज
राजस्थान पोस्ट। झुंझुंनूं
मुकुंदगढ़ का एक हंसता- खेलता परिवार चंद मिनटों में बिखर गया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में दो सगे भाई, उनकी पत्नियों व उनकी बुआ सहित छह जनों की मौत हो गई, इस हादसे में दो बच्चे भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मुकुंदगढ़ का एक परिवार जो कि वर्तमान में सीकर रहता है, यह परिवार रविवार को कार से रणथंभौर त्रिनेत गणेश मंदिर से सवार हुउ। सुबह आठ बजे के करीबब सवाईमाधोपुर थाना क्षेत्र के बनास पुलिया के पास उनकी कार के एक अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस कार में सवार मृतकों में मनीष शर्मा, अनीता पत्नी मनीष शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष की बुआ संतोष व कैलाश की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मनीष का 13 वर्षीय बेटा मनन व सात साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दोनों बच्चों को पहले बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया। इसके बाद इन्हें जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को बमुश्किल निकाला जा सका।
हंसता-खेला परिवार बिखरा
सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मनीष की मां मंजूदेवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मनीष के बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकों जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मनीष ने 24 अप्रैल को ही एक नई गाड़ी खरीदी थी। मनीष अपनी नई गाड़ी से रणथंभौर त्रिनेत गणेश मंदिर धोक लगाने के लिए गया था। इस गाड़ी की अपनी बेटी से पूजा करवाई थी, सीकर के मकान में पिछले दिनों चोरी होने के कारण अपनी मां मंजू देवी को घर पर ही छोड़कर चला गया था। मनीष के साथ उसकी पत्नी अनिता, दोनों बेटा-बेटी, भाई सतीश, उसकी पत्नी पूनम, बुआ संतोष व दोस्त कैलाश साथ गए थे। मनीष की मौत के बाद पोता-पोता की जिम्मेदारी दादी मंजू देवी पर आ गई है।
पिता की वर्ष 2018 में सड़क हादसे में हुई थी मौत
मृतक मनीष शर्मा के पिता रामावतार शर्मा की भी वर्ष 2018 पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रामावतार शर्मा मुकुंदगढ़ से सीकर जा रहे थे, दादिया के पास सड़क हादसा हो गया था, जिसमें मनीष के पिता की मौत हो गई थी। मनीष के दादा मुरलीधर शर्मा का निधन 21 जनवरी 2023 को हुआ था। मनीष के एक बहिन शोभा भी है, जिसकी शादी हो चुकी है।
एक घर से एठी चार अर्थियां,दोनों दंपति की दो चिताओं पर अंत्येष्टि की
मुकुंदगढ़ के वार्ड चार स्थित मालियों के मोहल्ले में रविवार को सन्नाटार पसरा हुआ था, शाम को चारों के शव घर पहुंचे, घर पर रस्म के बाद चारों के शव सीधे मुक्तिधाम ले गए। दो चिताओं पर दोनों दंपतियों का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, मनीष की बुआ संतोष का खाटूश्यामजी में व दोस्त कैलाश जाट का दासा की ढाणी सीकर में अंतिम संस्कार किया गया।
24 अप्रैल को खरीदी थी मनीष ने गाड़ी
मृतक मनीष ने 24 अप्रैल को नई गाड़ी खरीदी थी। इस दौरान मनीष ने अपनी नई कार पर लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में सात साल की अपनी बेटी के पैरों की छाप लगाई थी। इसका वीडियों भी मनीष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। मुकुंदगढ़ निवासी मनीष ने नई कार खरीदने के बाद उसकी पूजा की और अपनी सात साल की बेटी दीपाली के पैरों को कुमकुम में डुबोकर उसके पैरों की छाप कार के बोनट पर लगाई थी।