भारत में जिस कोरोना वायरस से आई है दूसरी लहर, वह वायरस पिन की नोक से भी एक लाख गुना है छोटा
राजस्थान पोस्ट पर देखिए वायरस की पहली तस्वीर
भारत में जिस कोरोना वायरस की वजह से दूसरी लहर आई है, वह पिन की नोक से भी एक लाख गुना छोटा है। राजस्थान पोस्ट लेकर आया है वायरस की पहली तश्वीर। ब्रिटेन, भारत और कनाडा सहित कई देशों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के लिए जिम्मेदार माने जा रहे कोरोना के वेरिएंट B.1.1.7 यूके वेरिएंट की पहली तस्वीर सामने आ गई है। कनाडा के शोधकर्ताओं ने सबसे पहले यूके में मिले कोरोना के इस स्वरूप को पब्लिश किया है। इससे इस बात में मदद मिलेगी की यह पहले स्ट्रेन के मुकाबले इतना तेज गति से संक्रमण क्यों फैला रहा है। डब्लूएचओ के अनुसार पिछले साल मध्य दिसंबर में ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आए इस वेरिएंट में अधिक म्यूटेशन हुए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एटोमिक रेजलूशन से ली गई तस्वीर से इस वेरिएंट के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आएगी। वायरस के शेप और प्रोटीन को देखने के लिए रिसर्च टीम ने क्रायो.इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल किया(इमेजिंग टेक्नॉलजी में इलेक्ट्रोन्स बीम्स का इस्तेमाल किया गया। इससे पता चलेगा कि मौजूदा इलाज और वैक्सीन इन वायरस प्रभावी होगा या नहीं। यह संक्रमण को काबू करने के लिए रास्ता दिखाएगा।