Jhunjhunu: गुढ़ा बावनी का लाल हुआ वतन के लिए शहीद, परिजनों को अभी तक नहीं दी जानकारी

Jhunjhunu: गुढ़ा बावनी का लाल हुआ वतन के लिए शहीद, परिजनों को अभी तक नहीं दी जानकारी

Jhunjhunu:

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा के गुढ़ागौड़जी से का लाल देश सेवा करते करते वीर गति को प्राप्त हुआ है. गुढ़ाबावनी निवासी नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया ऑन ड्यूटी वीर गति को प्राप्त हुए है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया यूपी के बबीना में सेवारत थे. जहां पर बीती रात को टैंक की सफाई के दौरान उन्हें गोली लग गई, जिसके बाद वे वीरगति को प्राप्त हो गए. नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया की पार्थिव देह शनिवार को गांव पहुंचने की संभावना है.Jhunjhunu: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा के गुढ़ागौड़जी से का लाल देश सेवा करते करते वीर गति को प्राप्त हुआ है. गुढ़ाबावनी निवासी नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया ऑन ड्यूटी वीर गति को प्राप्त हुए है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया यूपी के बबीना में सेवारत थे. जहां पर बीती रात को टैंक की सफाई के दौरान उन्हें गोली लग गई, जिसके बाद वे वीरगति को प्राप्त हो गए. नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया की पार्थिव देह शनिवार को गांव पहुंचने की संभावना है.