झुंझुनूं जिले में कोरोना का गिरा ग्राफ, मंगलवार से कुछ शर्तों के साथ खुलेगा पूरा बाजार

जिले में अब कोरोना संक्रमण दर मात्र 6.6 फीसदी, ऑक्सीजन बैड भी पांच प्रतिशत से कम लिए जा रहे है उपयोग में

झुंझुनूं जिले में कोरोना का गिरा ग्राफ,  मंगलवार से कुछ शर्तों के साथ खुलेगा पूरा बाजार

झुंझुनूं।  

जिला प्रशासन की निरंतर मेहनत और आमजन के सहयोग से झुंझुनूं में आखिरकार कोरोना संक्रमण नियंत्रण मे नजर आ रहा है। जिले में अब कोरोना संक्रमण की दर महज 6.6 फीसदी है वहीं ऑक्सीजन बैड भी 5 फीसदी से कम उपयोग में लाए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ व्यापारियों की बाजार खोलने की मांग पर जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई। जिसमें सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार से शुक्रवार कुछ शर्तों के साथ संपूर्ण बाजार खोलने का फैसला लिया गया। हालांकि गाईडलाईन के परिशिष्ट ए में प्रतिबंधित श्रेणी के प्रतिष्ठान अभी भी बंद रहेंगे।  जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि एक मंजिला बाजार एवं ग्राऊंड फ्लोर पर स्थित दुकानें मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 खुल सकेंगी। वहीं बहुमंजिला अवातानूकूलित बाजारों के लिए सोमवार तक संबंधित उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में जन अनुशासन समिति और ज्वाईंट एक्शन टास्कफोर्स की बैठक कर फैसला लेंगे। खान ने बताया कि किसी भी बाजार में कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन पाए जाने पर उस बाजार को 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं बाजार में भीड़ को रोकने और गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए जन अनुशासन समिति और ज्वाइंट एक्शन टास्क फोर्स को मुस्तैदी दिखाने के भी निर्देश दिए। ताकि वापस संक्रमण फैलने की स्थिति नही बनें। उन्होंने पीएमओ डॉ. बीडी बाजिया को झुंझुनूं शहर के बाजार में अधिक से अधिक रेपिड एंटिजन टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार, जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये अब भी रहेंगे बंद
गाईडलाईन के मुताबिक प्रार्थना स्थल, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, पिकनिक स्पॉट, सार्वजनिक उद्यान, खेल मैदान, वातानुकूलित शॉपिंग मॉल्स, शैक्षणिक संस्थाएं, लाईब्रेरी, मैरिज गार्डन इत्यादि बंद ही रहेंगे। 

गाईडलाईन की पालन की अपील
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए यह छूट दी जा रही है, लेकिन आमजन इसका दुरुपयोग नहीं करें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले, नहीं तो संक्रमण वापस फैलने का खतरा हो सकता है।