पंचायत समिति परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन , प्रधान ने किया उद्घाटन

Nawalgarh.
ई-मित्र परियोजना में स्थानीय सेवा प्रदाता हैप्पी 2 हेल्प यू टेक्नोलॉजी के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप शर्मा ने पंचायत समिति परिसर में आने वाले आमजन के लिये जल मंदिर (वाटर कुलर) की स्थापना की है। जिसका प्रधानसंघ के प्रदेशाध्यक्ष और प्रधान नवलगढ़ दिनेश सुंडा और मांगीलाल शर्मा बडवासी ने फीता काटकर उद्घाटन किया । उद्घाटन मौके पर प.स. सुभीता सीगड़, कुलदीप थोरी, बुधराम , सुमेर , विकाश गढ़वाल, धर्मेंद्र सैनी , समीर अली , शुभकरण सैनी , कमलेश शर्मा, श्याम लाल शर्मा , अंजू , संवारमल, राजेश्वर, शुभकरण, पिंटू, कमलेश, शमशाद पठान, सुनील कुमार ,कृष्ण कुमार आदि लोग मौजूद थे।