स्काउट व गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन हुआ, कई लोगों का किया सम्मान

स्काउट व गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन हुआ, कई लोगों का किया सम्मान

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन झाझड़ के शक्ति मंदिर गेस्ट हाउस में हुआ।  मुख्य अतिथि सीओ स्काउट महेशचंद्र कालावत थे। अध्यक्षता स्थानीय संघ प्रभारी कमिश्नर एवं सीबीईओ अशोक शर्मा ने की।  संघ के प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश  चोटिया, सहायक जिला कमिश्नर गंगाधर सिंह सुंडा लीडर ट्रेनर ( स्काउट), प्रहलादराय जांगिड, एसीबीईओ महेंद्र सैनी,  ब्लॉक साक्षरता प्रभारी  पवन पारस, प्रधानाचार्य जयप्रकाश सोहू, सागरमल ,भंवरसिंह तंवर मंजू देवी, संजू नेहरा, दीपचंद पवार, शकुंतला व बिंदु पाटोदिया विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान गंगाधरसिंह सुंडा, प्रहलादराय जांगिड़, नरेंद्र सेवदा , सुमन डारा, शिवप्रसाद वर्मा का सम्मान किया। सचिव दशरथलाल सैनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष रामावतार सबलानिया ने बजट के बारे में बताया। नरेंद्र सेवदा , सुमन डारा, शिव प्रसाद वर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा इंटरनेशनल जंबूरी कोरिया से लौटे हेमंत और कविराज को और कैंप में विशेष सहयोग करने पर नवीन कुमार, प्रकाश पिलानिया , मनोज कुमार यादव को, एडवांस कोर्स करने पर रूकमानंद खत्री को भी सम्मानित किया गया।